UIDAI DG visits Jharkhand Pavallion

Press Release

झारखण्ड पैवेलियन का भ्रमण श्री आर0एस0षर्मा के द्वारा किया गया। उन्होंने झारखण्ड पैवेलियन की काफी सराहना की एवं एम0एस0एम0र्इ0 के हस्तनिर्मित उत्पादों की काफी सराहना की। उन्होने इस क्षेत्र में असीमित सफलता की सम्भावनाओं के संबंध में स्टाल धारकों को बताया।

केरल से आये दर्षक श्रीमती नीतु साउनिष जो केरल में जानेमाने बुटिक सेन्टर की संचालिका हैं ने झारक्राफट से करीब रु. 61 हजार की खरीदारी अपनी बूटिक के लिए किया। उन्होंने झारक्राफट के द्वारा प्रदर्षित सामगि्रयों की काफी सराहना की एवं इस व्यापार मेले के उपरांत और अधीक मात्रा में खरीदारी करने का आष्वासन दिया। श्रीमती एस0 चौधरी, आयकर आयुक्त ने झारक्राफट के स्टाल की काफी सराहना की।

बालाजी फूड प्रोडक्टस, रांची के स्टाल पर झारखण्ड में निर्मित दाल एवं बेसन के बने खादय सामगि्रयों की काफी बि्रक्री हो रही है। आगरा के गौरव अग्रवाल ने रांची में डि्रस्ट्रीब्यूषन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। वे रांची में बालाजी फूड का डि्रस्ट्रीब्यूषनषिप लेना चाहते हैं। वहीं विरेन्द्र कुमार जैन जो शकितभोग आटा, बजाज तेल एवं पूर्वी भारत के मषाले के स्टाकिस्ट हैं ने बालाजी फूड की सामगि्रयों की काफी सराहना की। दिलीप अरोरा जो हिन्दुस्तान लिवर लिमिटेड के स्टाकिस्ट हैं ने बालाजी फूड प्रोडक्टस के द्वारा निर्मित दो सामगि्रयों के संबंध में अपनी उत्सुकता दिखायी एवं इसकी सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने हेतु स्टालधार को कहा।
र्इको हर्बल हैण्डमेड, जमषेदपुर के द्वारा हाथ से निर्मित साबुन, लेमन ग्रास सोप, नीम-तुलसी सोप, आलिव-रोज सोप एवं चंदन फेस पैक का प्रदर्षन-सह बिक्री की जा रही है। आज इस स्टाल पर पाकिस्तान से आयीं श्रीमती मुमताज अख्तर, वार्इस प्रेसिडेन्ट, इस्लामाबाद विमेन चैम्बर आफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज ने हाथ से निर्मित साबुन एवं फेस पैक की काफी सराहना की एवं पाकिस्तान में लगने वाले व्यापार मेला में आने का न्योता दिया।

जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड के स्टाल पर रतलाम, मध्य प्रदेष से आये अरिहंत एण्ड कम्पनी के श्री भावंरलाल दख ने जिंदल स्टील द्वारा निर्मित लौह सामगि्रयों की बिक्री करने में अपनी रुची दिखायी। साथ ही श्रीमती विजया शर्मा, निको प्रेफेब बिल्ड़ींग, नर्इ दिल्ली से वायर क्वायल की खरीदारी जिंदल स्टील से करने में अपनी रुची दिखार्इ।

ज्रेडा के स्टाल पर हजारीबाग, झारखण्ड से आये श्री ए0के0सिन्हा ने प्रदर्षित सोलर सामगि्रयों के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं एक किलो वाट के सोलर प्लांट के सेटअप निर्माण के संबंध में अपनी रुची दिखायी।

[nggallery id=38]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *