एक्वा वर्ल्ड के द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं ‘एमिटी न्यू ईयर कार्निवल 2017′ में आज तीसरे दिन भी भारी भीड़ उमड़ी।इस आयोजन के सह प्रायोजक है हीरो, यामहा, कश्मीर वस्त्रालय, फिरायालाल, विद्या विकास पब्लिक स्कूल, samsung, LG,जे के इंटरनेशनल, आर्किड HOSPITAL, अनुष्का एक्वा केअर।आज भी लोगों ने देर रात तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आनंद उठाया। आज के दिन का एक प्रमुख आकर्षण सोलो डांस कंपटीशन था ।’चन्ने के खेत से’ लेकर ‘तू चीज़ बड़ी है मस्त मस्त’ गानों पर बच्चों ने शानदार डांस किया।इसके अतिरिक्त ‘मेरी प्यारी अम्मी जो है’ प्रतियोगिता में बच्चों को अपनी माताओं के साथ रैंप पर कैटवॉक करना था। समोसा खाने की प्रतियोगिता का लोगों ने पूरा आनंद उठाया और जमकर समोसे खाए और इनाम भी जीता । ‘करोके नाइट’ कंपटीशन में लोगों ने म्यूजिक पर एक से एक गीत सुनाया। इसके अतिरिक्त बेस्ट हैंडराइटिंग कंपटीशन का भी आयोजन हुआ ।आज के परिधान प्रतियोगिता का थीम था ‘कोट एंड ओवर कोट’। लोगों ने देर रात तक कार्निवाल में जमकर मस्ती की । इसके अतिरिक्त झारखंड फिल्म ट्रेनिंग एकेडमी की ओर से सामाजिक बुराइयों के खिलाफ नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया।’फ़ूड बाजार’ के द्वारा लाइव किचन के द्वारा स्नैक्स दिया जा रहा है।
आज के सभी विजेताओं को प्रबंध निदेशक प्रतुल शाहदेव ने पुरस्कृत किया। आयोजन समिति में अहसन अली, सत्यप्रकाश चंदेल, कमलेश कुमार, विद्या झा, शुभोजीत देव ,धीरज कुमार, संतोष कुमार, सुमित रुंगटा, लोकेश, तूलिका, बबीता ,शिल्पी ,कात्यायनी ,बरखा ,रितिका, आस्था, शौर्य, शांभवी ,आदि सक्रिय है।
*आज के विजेता*
हैंडराइटिंग कंपटीशन- अनब्या, काव्या, ऋषिका, हिमांशु, खुशी
जैम शो- अभय कुजूर
मेरी प्यारी अम्मी जो है – राधिका एवम नव्या
बेस्ट सेल्फी कंपटीशन- आर्यन
समोसा ईटिंग कंपटीशन – स्मिता एवम श्वेता आनंद, दीपक कुमार एवम अहसान
*कार्निवल में आज (27 दिसंबर*)
10:30 am बेस्ट टैटू कंपटीशन
12:00 pm जैम शो
1:30 pm बेस्ट शूज एंड सैंडल
3:00 PM सेल्फी टाइम
4:00 PM लस्सी ड्रिंकिंग कंपटीशन
5:00 PM फैशन शो
7:00 PM आउटफिट कंपटीशन थीम -ऑरेंज कलर।