Strengthen infrastructure in minority institutions

Press Release

Make use of the grants -in-aid of the minority institutions and build additional class rooms,labs,libraries,toilets and computer rooms,said Jharkhand Chief Secretary while reviewing the works of the welfare department today.

A press release issued by the public relations department in Hindi said as follows:

राज्य में अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थानों के सहायतार्थ राशि का पूर्ण सदुपयोग किया जाय तथा इन संस्थानों में अतिरिक्त क्लास रूम, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, कम्प्यूटर तथा शौचालय का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।

मुख्य सचिव श्री आर0एस0शर्मा ने उपरोक्त बातें आज प्रोजेक्ट भवन सिथत अपने सभा-कक्ष में अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थानों के सहायतार्थ कल्याण विभाग की बैठक को संबोधित करते हुए कहा। कल्याण सचिव श्री एल0ख्यांग्ते ने कहा कि राज्य में 186 मदरसें ऐसे हैं जिन्हेें शिक्षकों के वेतनादि हेतु मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा सहायता प्राप्त होती है। इसके अतिरिक्त 596 मदरसे सूचीबद्ध हैं जिन्हें मानव संसाधन विकास विभाग की कोर्इ सहायात प्राप्त नही है। 135 सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक माध्यमिक विधालय तथा 200 अन्य सरकारी प्राथमिक एवं माध्यमिक विधालय हैं, जिन्हें सहायता की आवश्यकता है।

श्री ख्यांग्ते ने कहा कि कल्याण विभाग के अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थानों संधरणार्थ योजना के तहत उपलब्ध 7(सात) करोड़ की राशि से इन संस्थानों के आधारभूत आवश्यकताओं की पूर्ति में सहयोग की योजना है। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रत्येक विधालय से उनकी प्राथमिकता एवं आवश्यक राशि की अधियाचना प्राप्त कर ली जाए तथा एक विधालय हेतु अधिकतम सहायता राशि का निर्धारण कर लिया जाए। तदनुसार क्रमिक रूप से (फेज वार्इज) विधालयों को सहायता राशि उपलब्ध करार्इ जाए। राशि के व्यय की जिम्मेवारी विधालय प्रबंधक समिति की होनी चाहिए। उपलब्ध राशि से किए गए कार्य का प्रतिवेदन कार्योपरांत प्राप्त कर लिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *