Jharkhand Chief Minister Hemant Soren today flagged off mobike rally from his official residence in Ranchi.
It was billed as Orissa-Jharkhand Friendship Mo Bike rally.Soren said that the culture of Orissa and Jharkhand was almost identical.”This rally will prove to be a mile stone in friendly relationship between the two states”,said the CM.
A press release issued by Public Relations Department in Hindi said as follows:
मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने आज अपने आवासीय कार्यलय से उड़ीसा झारखंड मैत्री मोबाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह रैली झारखंड एवं उड़ीसा की एकता की महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी। उन्होंने कहा कि उड़ीसा की संस्कृति भी झारखंड से कोर्इ पृथक नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जंगल, पशु एवं पर्यावरण की सुरक्षा हेतु झारखंड प्रतिबद्ध है। हमारे रीति-रिवाज, त्योहार इनसे जुड़े हैं। यहाँ नदियाँ पेड़,पहाड़ सभी पूजनीय है।
मुख्यमंत्री ने भारतीय युवा होस्टल राउरकेला, भारतीय युवा होस्टल उड़ीसा शाखा, लायन्स क्लब राउरकेला एवं मानव सेवा सदन की सहायता से आयोजित इस रैली की सराहना की। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य है जंगल,पशु एवं पर्यावरण की सुरक्षा । झारखंड एवं उड़ीसा की शानित एवं समृद्धि में यह रैली सहयोगी साबित होगा, इस शुभकामना के साथ उन्होंने रैली को रवाना किया।