Show still on at IITF

Stories

झारखण्ड राज्य खादी एवं ग्रामोधोग बोर्ड ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय अंतराष्ट्रीय व्यापार मेला 2012 में झारखण्ड पैवेलियन, नर्इ दिल्ली में अपने नायाब खादी उत्पादों के साथ प्रदर्षित हुआ है। खादी के जीवंत प्रदर्षन एवं झारखण्ड के तसर सिल्क लोगों के मुख्य आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। मेले मे स्टाल पर रेषमी, उनी, सूती कपड़ों के साथ ही हर्बल सामगि्रयों का अभूतपूर्व समागम किया गया है। प्रतिदिन स्टाल पर हजारों लोगों का परिभ्रमण होता है और झारखण्ड खादी बोर्ड को देष में अपने बाजार को आगे बढ़ाने के लिए प्रस्ताव दिये जा रहे हैं।

ज्रेडा, द्वारा झारखण्ड पैवेलियन में सोलर उर्जा से संचालित प्रकाष के उपकरण की जिवंत प्रदर्षनी स्टाल पर दी जा रही है। डा0 एन चक्रवर्ती, निदेषक, ज्रेडा ने बताया कि अपारम्परिक उर्जा के इस्तेमाल से बिजली की बचत की जा सकती है। राज्य में गैर पारम्परिक उर्जा का विस्तार जे्रडा के माध्यम से किया जा रहा है जिसमें सौर उर्जा का प्रयोग निजी एवं घरेलु कार्य हेतु किया जा रहा है।

आज दिनांक 22.11.2012 को श्री अनुराग गुप्ता, डी0आर्इ0जी0, झारखण्ड, रांची ने झारखण्ड पैवेलियन का भ्रमण किया। उन्होंने विभिन्न स्टालों पर जाकर प्रदर्षित सामगि्रयों के संबंध में काफी विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने हस्तषिल्प के विषाल संग्रह झारखण्ड पैवेलियन में उपलब्ध कराये जाने पर पैवेलियन निदेषक को धन्यवाद दिया एवं झारखण्ड में निर्मित हस्तषिल्प की वस्तुओं को एक उन्नत बाजार पर उपलब्ध कराने के संबंध में प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *