Shibu Soren joins Jharkhand’s top brass,pays tribute to slain SP

Top Stories

It was 9 A.M on Wednesday. The Jharkhand Armed Police(I) ground in Doranda, was carrying the body of the slain SP of Pakur, Amarjeet Balihar which was brought to Ranchi late last night. Apart from the jawans of the JAP(I),relatives of Balihar,top brass of the state administration,police and Governor Syed Ahmed,Jharkhand Mukti Morcha President Shibu Soren was present there.

Balihar was known for his tough stand against the left wing extremism. When the JAP(I) personnel mourned his death by playing the tune and keeping the guns down,Soren was seen with his eyes closed to pay tributes to the departed soul.

In Dumka,five police jawans were given a guard of honor.

A press release issued by public relations department in Hindi said as follows:

माननीय राज्यपाल डा0 सैयद अहमद ने आज जैप मैदान में जाकर उग्रवादी हमले में शहीद पाकुड़ के आरक्षी अधीक्षक श्री अमरजीत बलिहार के पार्थीव शरीर पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की तथा कहा कि दु:ख की इस घड़ी में वे उनके साथ हैं। पूर्व मुख्यमंत्री श्री षिबू सोरेन, राज्यपाल के सलाहकार श्री मधुकर गुप्ता एवं श्री आनन्द शंकर, राज्य के मुख्य सचिव श्री आर.एस. शर्मा, प्रधान सचिव, गृह विभाग श्री एन.एन. पाण्डेय, राज्यपाल के प्रधान सचिव श्री एन.एन. सिन्हा तथा राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी श्री बलिहार के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित की।

इस अवसर पर जैप के जवानों द्वारा मातमी धुन बजाकर एवं शस्त्र उलट कर दिवंगत आरक्षी अधीक्षक श्री बलिहार के प्रति सम्मान प्रकट किया।
माननीय राज्यपाल डा0 सैयद अहमद ने आज जैप मैदान में जाकर उग्रवादी हमले में शहीद पाकुड़ के आरक्षी अधीक्षक श्री अमरजीत बलिहार के पार्थीव शरीर पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की तथा कहा कि दु:ख की इस घड़ी में वे उनके साथ हैं। पूर्व मुख्यमंत्री श्री षिबू सोरेन, राज्यपाल के सलाहकार श्री मधुकर गुप्ता एवं श्री आनन्द शंकर, राज्य के मुख्य सचिव श्री आर.एस. शर्मा, प्रधान सचिव, गृह विभाग श्री एन.एन. पाण्डेय, राज्यपाल के प्रधान सचिव श्री एन.एन. सिन्हा तथा राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी श्री बलिहार के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *