The Giridih administration today clamped a ban on sale and consumption of of non vegetarian food and liquor at Madhuvan,located on the foothills of the Shikharji in Giridih.
Shikahrji ,also known as the Parasnath Hill, is a major Jain pilgrimage destination and considered one of the most sacred places for Jains in the world. According to Jainism, 20 out of 24 Tirthankaras attained Nirvana here.
Parasnath Hill is located at a height of 1,350 metres (4,430 ft),the highest mountain in Jharkhand state.Madhuvan,a mini township,has many guest houses,hotels and Dharmshalas where the non vegetarian food and alcohol were available.
Since this was considered as profane in Jainism,Giridih Deputy Commissioner D.Lakra today imposed a blanket ban on sale and consumption of non vegetarian food and alcohol.
A press release issued by public relations department in Hindi said as follows:
झारखंड के प्रसिद्ध तीर्थ-स्थल मधुवन में पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु गिरीडीह उपायुक्त श्री दीप्रवा लकड़ा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभा कक्ष में एक समीक्षा बैठक की गर्इ। उपायुक्त ने मधुवन टाउनशिप एरिया के 250 मीटर के भीतर मांस मदिरा के क्रय- विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि मधुवन प्रबंधन कमिटि शहर के भीतर जगह-जगह डोली मजूदरों की निर्धारित मजदूरी चार्ट लगाये। उपायुक्त ने पिरटांड के बीडीओ को आदेश दिया कि डोली मजदूरों की एक लिस्ट तैयार कर 15 दिनों के भीतर उन्हें उनके पहचान पत्र उपलब्ध कराये जायें ताकि इन पहचान पत्रों को आनलार्इन किया जा सके। इससे पर्यटकों को आनलार्इन बुकिंग कराने में मदद मिलेगी।
बैठक में उपायुक्त ने निदेश दिया कि सड़क के किनारे होने वाले अतिक्रमण को हटाया जाय ताकि पर्यटकों को आने-जाने में परेशानी न हो। उन्होंने मधुवन शहर को प्लासिटक मुक्त बनाने का आदेश दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शहर की साफ-सफार्इ पर खास ध्यान रखने की जरूरत है। इसके लिए एक कमिटि का गठन करें जो हर सप्ताह बैठक कर कार्य योजना तैयार करेगा। उन्होंने कहा कि मधुवन क्षेत्र में वाटर सप्लार्इ की व्यवस्था को सुनिशिचत किया जाय।
बैठक में डीपीओ श्री देवेश कुमार गौतम, इग्ज्यूक्यूटिव मजिस्ट्रेट श्री राजीव रंजन, डीएसपी आसिफ इकराम, पिरटांड के सीओ कुलदीप कुजूर, बीडीओ मनोज कुमार, मधुवन प्रधान समिति के अध्यक्ष के अलावे मधुवन क्षेत्र के मुखिया गण मौजूद थे।