A planning committee meeting was held inside the Dumka district collectorate. Rs 33 crore worth schemes against the allotment of just Rs 21.80 crore were approved in this meeting.
A press release issued by public relations department in Hindi said as follows:
जिला योजना समिति की बैठक आज उपायुक्त के समाहरणालय सभागार में आयोजित हुर्इ। इस बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष श्री पुलिसनाथ मरांडी के द्वारा की गर्इ। बैठक में भारत सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2013-14 में प्राप्त होने वाले आवंटन 21.80 करोड़ के विरूद्ध 33 करोड़ की योजनाएँ जिला योजना समिति से पारित करने का निर्णय लिया गया।
27 करोड़ की योजनाएँ ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एवं 6 करोड़ की योजनाएँ नगर निकायों के लिए आवंटित की गर्इ। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रस्तावित योजना सूची में से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्रति पंचायत 13.00 लाख एवं शहरी क्षेत्रों के लिए प्रति वार्ड 18.75 लाख की राशि के विरूद्ध योजनाएँ ली जाए। बैठक में अध्यक्षा नगर परिषद, दुमका एवं अध्यक्ष नगर पंचायत वासुकिनाथ द्वारा विगत वर्ष का प्राप्त आवंटन से नगर निकायों को राशि आवंटित करने की मांग की।
बैठक में नगर निकाय दुमका के आग्रह पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि वित्तीय वर्ष 2012-13 के लिए नगर निकायों से जो योजनाएँ प्रस्तावित की गर्इ है उन्हें ही वर्ष 2013-14 के लिए जिला योजना समिति से पारित समझी जाय एवं बासुकीनाथ से नर्इ योजनाओं का प्रस्ताव आवंटन के विरूद्ध पारित की जाए। जिला योजना समिति की उप समिति के गठन पर अगली बैठक में निर्णय लिए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक के अंत में दिनांक 020713 को काठीकुण्ड में शहीद हुए पाकुड़ के पुलिस अधीक्षक एवं जवानों को श्रद्धांजली देते उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन धारण किया गया तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की गर्इ।
इस बैठक में माननीय विधायक श्री प्रदीप यादव, सांसद प्रतिनिधि श्री विजय कुमार सिंह, उपायुक्त -सह- सदस्य सचिव, उप विकास आयुक्त -सह- अपर सचिव, जिला योजना समिति, जिला पंचायतिराज पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, निदेशक, डी0आर0डी0ए0; कार्यपालक अभियंता, एन0आर0र्इ0पी0, स्पेशल डीविजन जिला परिषद, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष जिला परिषद, दुमका; अध्यक्षा नगर परिषद, दुमका; अध्यक्ष वासुकिनाथ नगर पंचायत एवं जिला परिषद सदस्यगण उपसिथत थे।