Review on road department’s works held

Top Stories

Jharkhand Chief Secretary Ram Sevak Sharma today reviewed the works of the road construction department and its Principal Secretary Rajbala Verma informed him about the road construction works undertaken by the department,JARDCL and Asian Development Bank.

A press release issued by public relations department in Hindi said as follows:

कार्य में देरी को किसी भी सिथति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। इससे लागत में बढ़ोत्तरी होगी और अन्तत: राज्य का हित बाधित होगा।

उक्त बातें मुख्य सचिव श्री आर0एस0षर्मा ने राज्य के निर्माणाधीन रोड प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए कहीं। श्री शर्मा ने रोड निर्माण के लिए सम्बंधित विभागों को निदेष दिया कि वे कार्यों में होने वाले अनावष्यक विलम्ब को तत्काल दूर करें। उन्होंने कार्यों को सम्पन्न करने की निषिचत समय सीमा भी तय की और उन लक्ष्यों को चिनिहत किया जिन्हें अगली बैठक तक पूरा कर लिया जाना है।

पर्यावरण एवं वन विभाग की स्वीÑति हेतु लमिबत रोड प्रोजेक्ट के संबंध में मुख्य सचिव ने कहा कि जैव विविधता, वन्य जीव, र्इको सिस्टम अथवा वनों को हानि नहीं पहुँचती हो तो कोर्इ कारण नहीं कि कागजी कार्यवाही में अनावष्यक विलम्ब किया जाए। मुख्य सचिव ने पदाधिकारियों को कार्य प्रणाली चुस्त करने को कहा और सभी कार्य समयबद्ध एवं नियोजित रूप में सम्पन्न करने का निदेष दिया।

इसके लिए नवीनतम तकनीकों को अपनाने का सुझाव देते हुए उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपनी गतिविधियों में वैज्ञानिक कार्य प्रणाली अपनाएं। उन्होंने कागजी प्रक्रिया में होने वाली देर को अनुत्पादक बताया और रोड प्राधिकरण को निदेष देते हुए कहा कि अपने कार्य प्रगति को वेब सार्इट में अपलोड करें ताकि साफ तौर पर देखा जा सके कि वास्तव में क्या कार्य हुए हैं।

प्रधान सचिव पथ निर्माण विभाग श्रीमती राजबाला वर्मा ने एन0एच0डी0पी0जे0ए0आर0डी0सी0एल0ए0डी0बी0 के अन्तर्गत होने वाले रोड निर्माण कार्यों की प्रगति के विषय में जानकारी मुख्य सचिव को दी। ज्ञात हो कि संबद्ध प्राधिकरणों द्वारा राज्य के राष्ट्रीय राज मार्गों के संवद्र्धन तथा गुणवत्ता सुधार का कार्य किया जा रहा है। इस सम्बंध में बिजली, पेयजल एवं स्वच्छता की स्वीÑति प्राप्त हो गर्इ है। पर्यावरण तथा वन विभाग की स्वीÑति द्वितीय चरण में लमिबत है जो जल्द ही प्राप्त होने की सम्भावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *