RBI allows Jharkhand to run Cooperative Banks

Stories Top Stories

Jharkhand government is going to run Cooperative Banks.After taking oath as Chief Minister last month,Hemant Soren had made a promise to run these banks.

Today,the RBI official provided it with its licence to operate these banks in Jharkhand.

A public relations department’s press release in Hindi said as follows:

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पद की शपथ लेने के बाद सहकारी बैंक का लार्इसेंस प्राप्त करने की दिशा में अधिकारियों को तेजी से प्रयास करने के आदेश दिये थे। मुख्यमंत्री की सक्रियता के कारण राज्य बनने के 12 वर्षों के बाद झारखण्ड को सहकारिता बैंक शुरू करने का लार्इसेंस प्राप्त हो गया है। आर बी आर्इ के प्रतिनिधि ने सहकारिता मंत्री हाजी हुसैन अंसारी की उपसिथति में मुख्यमंत्री को लार्इसेंस सौंपा। राज्य में झारखण्ड राज्य सहकारी अधिकोष के गठन होने से द्विस्तरीय को-आपरेटिव क्रेडिट स्ट्रक्चर का निर्माण हो सकेगा। झारखण्ड राज्य सहकारी अधिकोष एवं लैम्पसपैक्स तथा अन्य सहकारी समितियों का गठन संभव हो सकेगा। इस क्रेडिट स्ट्रक्चर से कृषकों को कम ब्याज पर कृषि ऋण उपलब्ध हो सकेगा, जिससे झारखण्ड राज्य के विकास एवं निर्माण में सहकारी क्षेत्रों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी साथ ही नाबार्ड द्वारा कृषि ऋण प्राप्त हो सकेगा।

सम्पूर्ण राज्य के सभी 118 शाखाओं को जोड़ते हुए सहकारी बैंको में कोर बैंकिग की व्यवस्था की गयी है जो एक महत्वपूर्ण उपलबिध है। कृषक सहित अन्य लोग भी इसका लाभ उठा सकेंगे। राज्य में सहकारी बैंक की अलग पहचान हेतु सहकारी बैंको में योग्य कार्मिकों एवं पदाधिकारीयों की नियुकित कर इसे उंचे स्तर तक पहुंचाया जायेगा। बैंक की सिथति को सुदृढ़ करने हेतु एवं कृषकों को अधिक से अधिक लाभ देने हेतु झारखण्ड राज्य के सरकारी कोष को भी इस बैंक में रखने की व्यवस्था की जायेगी।

डालटेनगंज, लातेहार एवं गढ़वा जिला को तत्काल गुमला-सिमडेगा को-आपरेटिव बैंक से जोड़कर लोगों को तत्काल लाभ दिया जायेगा। भविष्य में यहां भी को-आपरेटिव बैंक की शाखाएं खोली जाएंगी। झारखण्ड राज्य में झारखण्ड राज्य सहकारी बैंक का लार्इसेंस झारखण्ड राज्य के विकास में सहकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका को स्थापित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *