कला संस्कृति , खेल और युवा विभाग झारखंड सरकार , और राउंड टेबल इंडिया के द्वारा करवाया गया एयरटेल हाफ़ मैरथोन “रैनोथोंन”२०१८ में राँची की जनता ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दिखाई और दौड़े एयरटेल हाफ़ मैरथोन “रैनोथोंन” में आज २१ जनवरी २०१८ को सुबह ६ बजे मोराबादी मैदान से। उपरोक्त जानकारी राउंड टेबल के मीडिया प्रभारी सिधार्थ चौधरी ने दी ।यह रैनोथोंन का तीसरा संस्करण था और इस बार दस हज़ार से भी ज़्यादा लोगों ने दौड़ लगाई ।मुख्य अतिथि माननिय स्पीकर विधान सभा श्री दिनेश उराऊ, विशिष्ट अतिथि माननिय मंत्री कला संस्कृति , खेल और युवा विभाग झारखंड सरकार श्री अमर बाउरी,सचिव कला संस्कृति , खेल और युवा विभाग झारखंड सरकार श्री राहुल शर्मा ,निर्देशक खेल श्री रणेंद्र कुमार, अध्यक्ष राउंड टेबल ऐशिया पसिफ़िक श्री मनप्रीत सिंह , अध्यक्ष राउंड टेबल इंडिया श्री क्रिस्टफ़र अरविनठ,एयरटेल सीईओ बिहार झारखंड श्री अब्दुल ज़मील , , उप विकास आयुक्त श्री शशि रंजन ने मिल कर झंडा दिखा कर २१ कि म, १० की म , ५ की म की दौड़ को रवाना किया ।यह हाफ़ मैरथोन मेट्रो शहर के तर्ज़ पर हुआ जिसमें आर आइ अफ डी बिंब २१ किलोमेटर और १० किलोमेटर के धवकों को दिया गया जिससे की उनके दौड़ के कुल समय का पता चला। पीक टू गो की भी व्यवस्था की गयी थी जिसमें धवकों की फ़ोटो उनके फ़ेस्बुक पर सीधे अपलोड किया गया जिन्होंने उसपर रेजिस्टर किया था । यह डिजिटल हाफ़ मरथोंन था ।आज सुबह ५ बजे से ही लोग स्टेडीयम में जुटने लगे थे । लोगों का जुनून और उत्साह उनके चेहरों पर दिख रहा था । सबसे पहले सुबह ५:३० बजे से जूंबा एक्सर्सायज़ करवाया गया सभी लोगों को । म्यूज़िक के साथ डान्स करते हुए ख़ूब मज़े से लोगों ने जूंबा किया । ६ बजे २१ की म की दौड़ को रवाना किया गया । ६:३० बजे १० कि म और ७ बजे ५ कि म को रवाना किया गया । राँची पुलिस की मदद से मोराबादी से नैशनल लॉ कॉलेज तक ट्रैफ़िक को व्यवस्थिठ रखा गया था और धवकों के लिए रूट निर्धारित किया गया था । जगह जगह पर एयरटेल की और से रूट डिरेक्शन और किलोमेटर बताते हुए साइन बोर्ड लगाए गए थे । रास्ता भर काउंटर लगाया गया था जिसमें ओ आर ऐस और जल की सुविधा उपलब्ध थी । झारखंड खेल प्राधिकरण के अफसरगन और राउंड टेबल के सदस्य पूरे रूट को व्यवस्थित रख रहे थे । दौड़ में भाग लेने ख़ास तौर से झारखंड पुलिस के जवान , आर्मी, सीआरपीअफ, सीआइऐसऐफ, झारखंड खेल प्राधिकरण के फ़ुट्बॉल आर्चरी हॉकी ऐथ्लेटिक्स के खिलाड़ी, स्कूल कॉलेज के छात्र, एयरटेल के, मीडिया के ,विभिन्न संस्थाओं के लोग आदि ने भाग लिया । इस बार ईथोपिया से भी चार इंटर्नैशनल रनर भाग लेने आए थे ।समापन्न समारोह और पुरसकर वितरण के लिए मंच पर मुख्य अतिथि माननिय स्पीकर विधान सभा श्री दिनेश उराऊ, विशिष्ट अतिथि माननिय मंत्री कला संस्कृति , खेल और युवा विभाग झारखंड सरकार श्री अमर बाउरी,सचिव कला संस्कृति , खेल और युवा विभाग झारखंड सरकार श्री राहुल शर्मा ,निर्देशक खेल श्री रणेंद्र कुमार, अध्यक्ष राउंड टेबल ऐशिया पसिफ़िक श्री मनप्रीत सिंह , अध्यक्ष राउंड टेबल इंडिया श्री क्रिस्टफ़र अरविनठ,एयरटेल सीईओ बिहार झारखंड श्री अब्दुल ज़मील,
राउंड टेबल मंडल १६ अध्यक्ष श्री मयंक जयसवाल , राउंड टेबल मंडल १६ उपाध्यक्ष श्री सिधार्थ चौधरी, एयरटेल के मार्केटिंग हेड बिहार झारखंड श्री विकास शर्मा , एयरटेल एचआर हेड बिहार झारखंड श्री अजय मिश्रा, ज़ोनल बिज़्नेस मैनेजर राँची श्री विरेंदर कुमार, मॉर्कम हेड बिहार झारखंड श्री अमिताभ राज, लेडीज़ सर्कल इंडिया मंडल १६ चेरपर्सन श्रीमती पूजा जयसवाल आदि उपस्थित थे ।श्री दिनेश उराऊ जी ने कहा की स्वस्थ रहना है तो दौड़ना ज़रूरी है और इतने लोगों को दौड़ते देख कर ये पक्का है की समाज स्वस्थ रहेगा। उन्होंने खेल विभाग और राउंड टेबल को बधाई दी । श्री अमर बाऊरी जी ने कहा की युवा देश की जान है और समाज का स्तम्भ है । आज इतने लोगों को दौड़ते देख ख़ास कर युवाओं को बोहोत अच्छा लगा और आज सभ को अपनी स्वास्थ्य का ख़याल है । इंसान को स्वस्थ रहना बोहोत ज़रूरी है । उन्होंने राउंड टेबल और एयरटेल को धन्यवाद दिया । उन्होंने यह भी जानकारी दी की ११ फ़रवरी को बोकारो में भी हाफ़ मरथोंन किया जा रहा है । अध्यक्ष राउंड टेबल क्रिस्टफ़र जी ने कहा की वो राँची की जनता को बधाई दी मराथोंन में भाग लेने के लिए और राँची राउंड टेबल को बधाई दी । एयरटेल सीईओ बिहार झारखंड श्री अब्दुल ज़मील जी ने कहा राँची खेल कला में और बाक़ी सभी चीज़ों में बढ़ रहा है ।एयरटेल गर्व महसूस कर रहा है शहर के सबसे बड़े खेल से जुड़ कर और सहयोगी बन कर इस एयरटेल हाफ़ मरथोंन “रैनोथोंन” से ।ये रैनोथोंन का तीसरा संस्करण है और हर वर्ष ये और भी बहतर और बड़ा हो रहा है ।रैनोथोंन में वर्ल्ड क्लास रनर आ रहे हैं । उन्होंने झारखंड सरकार और राउंड टेबल को बधाई दी । अंत में राउंड टेबल के चीफ़ मरथोंन कोनवेनोर अस्पा चेयरमैन मनप्रीत सिंह ने कहा की ये मरथोंन पिछले डोनो से बड़ा था और उन्होंने बताया की राउंड टेबल और झारखंड खेल प्राधिकरण के सदस्य ने दिन रात लग कर इसको सफल बनाया । उन्होंने एयरटेल को भी धन्यवाद दिया ।फिर सभी जीते हुए धवकों को मेडल दिया गया और इनाम राशि दी गयी ।२१ किलॉमेटर और १० किलोमिटेर वालों को जिन्होंने दौड़ पूरी की उनको मेडल भी दिया गया ।
![unnamed-min](https://www.indiancitynews.com/wp-content/uploads/2018/01/unnamed-min.jpg)