At the directive of Secretary Commercial Tax Department, M R Meena, selected team of officials conducted raids at fifteen different cement companies in Ranchi, Dhanbad, Chaibasa, Koderma,Daltonganj, Simdega and parts of Jharkhand.
A press release issued by public relations department in Hindi said as follows:
कर अपवंचना की षिकायत मिलने पर वाणिज्य कर विभाग के सचिव श्री एमŒआरŒमीणा के आदेष पर सीमेंट उधोग के बड़े व्यवसायों के कुल 15 अलग-अलग स्थानों पर आज छापेमारी की जा रही है।
सरकारी खजाने को चूना लगा रही बड़ी सीमेंट कंपनियों के विरूद्ध षिकायतों का संज्ञान लेते हुए श्री मीणा द्वारा त्वरित कार्यवाही प्रारंभ की गर्इ। सचिव के निदेषन में एŒसीŒसीŒ,लफार्ज तथा अंबुजा सीमेंट के करीब 15 स्थानों पर छापेमारी की गर्इ है। इसके लिए मुख्यालय से 4 टीमें तथा संबंधित प्रक्षेत्रों से भी अलग-अलग टीमें बनाकर भेजी गर्इ हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एमŒ एसŒ सृष्टी इंटरप्रार्इजेज, राँची, एमŒडीŒआर्इŒराँची, रतन लाल,राँची, श्री राम डिस्ट्रीब्यूटर, बैंक मोड़ धनबाद, सिन्दरी सीमेंट वर्क, चार्इबासा,महालक्ष्मी ट्रेडिंग डिस्ट्रीब्यूटर, चार्इबासा, सृष्टी इंटरप्राइजेज, डाल्टेनगंज, श्री राम इंटरप्रार्इजेज, झुमरी तलैया,कोडरमा, श्री राम साहेबगंज, सिमडेगा कुबेर इंटरप्राइजेज, सिमडेगा, एŒसीŒसीŒ, अपर बाजार,राँची, अंबुजा डोरण्डा, धनबाद,गोविन्दपुर,नामकुम,राँची आदि स्थानों पर आज एक साथ छापेमारी की गर्इ है।