Ved Praksh Singh,Jharkhand Information Service officer,was given farewell by his colleagues of Information and Public Relations Department(IPRD) today.
Singh,who worked for the IPRD,was selected for the Indian Foreign Service(IFS) by the Union Public Service Commission.He had joined the IPRD after he was selected by Jharkhand Public Service Commission.
IPRD Director Awdhesh Pandey and others were present in the farewell function.
A press release issued by public relations department in Hindi said as follows:
झारखण्ड सूचना सेवा के पदाधिकारी श्री वेद प्रकाश सिंह जिनका चयन भारतीय विदेश सेवा के लिए संघ लोक सेवा आयोग द्वारा किया गया है, को सूचना भवन में आयोजित एक सादे समारोह में भावभीनी विदार्इ दी गर्इ। ज्ञातव्य है कि श्री सिंह चतर्ुथ झारखण्ड लोक सेवा आयोग परीक्षा में झारखण्ड सूचना सेवा के लिए चयनित होकर सहायक निदेशक, मुख्यालय के पद पर कार्यरत थे।
विदार्इ के अवसर पर निदेशक सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग ने कार्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उप सचिव श्री एŒ केŒ रतन ने श्री सिंह को शुभकामना दी एवं कामना की कि वे झारखण्ड एवं देश की सेवा करते हुए विशिष्ट स्थान प्राप्त करें।
श्री सिंह ने कहा की थोड़े समय में सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग में रह कर विभाग से जुड़ाव महसूस हो रहा है और जीवन में कभी भी अवसर मिलने पर झारखण्ड विशेषकर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग की सेवा करने में उन्हें खुशी होगी। श्री सिंह ने कहा कि सूचना सेवा के प्रशिक्षण एवं सेवा के दौरान जो कुछ सीखने का अवसर मिला वह विदेश सेवा के कार्यो में सहायता करेगी।
इस विदार्इ समारोह में विभाग के वरीय पदाधिकारियों सहित नव नियुक्त पदाधिकारी उपसिथत थे।