PDS to have its own server,software

Top Stories
Representational pic

The software and machine installed to make Public Distribution System user friendly and free from the clutch of the mafia were tested today by Jharkhand Chief Secretary RS Sharma.

“This is necessary to make the system user friendly”,said Sharma.

A press release issued by public relations department in Hindi gave following details on the issue.

जन वितरण प्रणाली का अंकीकरण इसलिए किया जा रहा है कि जिससे सिस्टम में तेजी आए तथा पूरी कार्य प्रणाली जनोपयोगी बने। पीŒडीŒएसŒ को संचालित करने वाली मषीन भी ऐसी हो जिसको आसानी से प्रयोग किया जा सके। अनावष्यक जानकारियों की पृच्छा करके इसे जटिल न बनाया जाय। उक्त बातें आज मुख्य सचिव श्री आरŒएसŒ शर्मा ने कहीं। श्री शर्मा प्रोजेक्ट भवन सिथत सभा कक्ष में पीŒडीŒएसŒ साफ्टवेयर में हुर्इ प्रगति तथा मषीन की समीक्षा कर रहे थे।

मुख्य सचिव ने कार्य की प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मषीन के साफ्टवेयर की कोडिंग इस प्रकार संषोधित की जाय जिससे आधार संख्या न होने पर भी उपभोक्ता को असुविधा न हो। राषन कार्ड संख्या प्रविष्ट करने पर संबंधित परिवार के विवरण से लिकींग हो जानी चाहिए तथा परिवार के किसी भी सदस्य का यदि आधार संख्या है तो उसे चयनित कर यूŒआर्इŒडीŒएŒआर्इŒ सर्वर से जोड़ कर आगे की प्रक्रिया पूरी होगी। राषन कार्ड संख्या का मूल इकार्इ के रूप में प्रयोग होगा तथा निवेष के रूप में दिये जाने पर यह संख्या ही आधार संख्या की पहचान कर लेगी। उन्होंने कहा कि पीŒडीŒएसŒ सर्वर यूŒआर्इŒडीŒएŒआर्इŒ सर्वर के साथ सम्बद्ध होकर संबंधित व्यकित का पारिवारिक विवरण, आवंटित कमोडीटी तथा आधार से संंबंधित जानकारी स्वत: प्राप्त कर लेगा तथा एक संव्यवहार(ट्रांजेक्षन) में एक ही बार यूŒआर्इŒडीŒएŒआर्इŒ सर्वर से लिंक होगा।

इसी क्रम में श्री शर्मा ने कहा कि आँकड़ों के सम्प्रेषण में सावधानी बरती जानी आवष्यक है। कोर्इ भी अनधि—त व्यकित आधार से संबंधित जानकारी को हैक न कर सके। इसके लिए पीŒडीŒएसŒ सर्वर तथा यूŒआर्इŒडीŒएŒआर्इŒ सर्वर, दोनों ही स्थानों पर आँकड़ों का अनिवार्य रूप से एनिक्रप्षन करना होगा, इसके लिए मुख्य सचिव ने साफ्टवेयर में संषोधन करने का आदेष दिया।

उक्त बैठक में खादय आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव श्री अजय कुमार सिंह तथा अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपसिथत थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *