Prior to this he was Joint Director of the same Department.
A press release issued by the state government in Hindi said as follows:
श्री अवधेष कुमार पाण्डेय ने सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के निदेषक का आज पदभार ग्रहण किया। श्री पाण्डेय सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग में पूर्व से संयुक्त निदेषक के पद पर कार्यरत थे। श्री पाण्डेय के पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एक बैठक कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर विभागीय सचिव श्री एम0आर0मीणा ने कहा कि श्री पाण्डेय में नर्इ चुनौतियों के साथ विभाग को नर्इ उँचार्इ तक पहुँचाने के सारे गुण मौजूद हैं। विभागीय पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रतिबद्ध हो कर काम करने का आष्वासन दिया।
अन्त में नवनियुक्त निदेषक श्री अवधेष कुमार पाण्डेय ने कहा कि उनके द्वारा दिए गए दायित्व का निर्वहन पूरी तत्परता से किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने समय पर प्रेस विज्ञपित का निर्गमन एवं विभाग के विकास में आधुनिक तकनीकी के प्रयोग को भी आवष्यक बताया।
