आज दिनांक 23 मार्च 2018 को लवसंस की न्यूक्लियस मॉल स्थित शाखा में नेचर एससंस, कलससंस और नेचर आर्गेनिक के उत्पादों की लॉन्चिंग की गई।इस शुभ अवसर पर लवसंस के श्री पुनीत कुमार पोद्दार, श्री विकाश कुमार अग्रवाल और नेचर कंपनी के श्री बसंत वर्मा जी(बिज़नेस हेड),श्री अमित केशरी (रीजनल सेल्स मैनेजर) ,श्री साहिद अख्तर (एरिया सेल्स मैनेजर) मौजूद थे।मौके पर कंपनी की मेकओवर आर्टिस्ट रश्मि सिंह ने महिलाओं को खूबसूरत लगने के टिप्स देते हुए उत्पादों की जानकारी दी ।श्री विकास अग्रवाल ने बताया कि नेचर के उत्पाद ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय रहे हैं और इसीलिए नेचर कंपनी ने लवसंस की इस शाखा में ग्राहकों की सुविधा के लिए कंपनी का फ्लेगशिप काउंटर खोला है, यहां से ग्राहकों को उचित मूल्य पर कंपनी के सारे उत्पाद मिलेंगे एवं हर उत्पाद की खरीद पर ग्राहकों को उपहार भी दिए जाएंगे। श्री अग्रवाल ने कहा कि यहां पर ग्राहकों को उत्पादों की जानकारी के साथ साथ खूबसूरत लगने ओर खूबसूरत बने रहने की जानकारी भी मेकओवर आर्टिस्टों के द्वारा दी जाएगी। श्री विकाश अग्रवाल ने बताते हुए कहा कि हम हमेशा से ही ग्राहक देवों भव: की नीति पर काम करते रहे हैं और हमारा ये प्रयास भी ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रख कर किया जा रहा है।
