Make available information connected with profitable schemes being run by Jharkhand agriculture department to farmers.
In a meeting held today on the National Food Security Mission at the Project Bhawan in Ranchi,chief secretary RS Sharma today made this suggestion to officials.
A press release issued by public relations department in Hindi said as follows
राज्य में Ñषि विभाग द्वारा चल रही लाभकारी योजनाओं की जानकारी सभी किसानों तक पहुँचार्इ जाए तथा पायलेट प्रोजेक्ट के तहत जिन जिलों में योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, वहाँ किसानों द्वारा वास्तविक रूप से योजनाओं का लाभ वे ले रहे हैं कि नही इसकी जानकारी हेतु अधिकारी स्वंय स्थल निरीक्षण करें।
मुख्य सचिव श्री आर0एस0षर्मा ने उपरोक्त बातें आज प्रोजेक्ट भवन सिथत अपने सभा-कक्ष में राष्ट्रीय खाध सुरक्षा मिषन (नेषनल फूड सेक्यूरिटि मिषन), झारखण्ड की एकिसक्यूटिव कमिटि की बैठक को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि Ñषि तकनीक के विकास के साथ ही साथ मिêी की जांच कर मार्इक्रोन्यूटि्रएन्टस ट्रीटमेंट किया जाय ताकि मिêी में पाये जानेवाली कमी का निराकरण किया जा सके।
बैठक में Ñषि सचिव श्री नितिन मदन कुलकर्णी ने राष्ट्रीय खाध सुरक्षा मिषन के तहत चल रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में चावल एवं दालों के उत्पादन को बढ़ाते हुए मिêी की गुणवत्ता को बरकरार रखना इस मिषन का उíेष्य है। बैठक में पे्रजेंटेषन के माध्यम से Ñषि विभाग द्वारा इस योजना के तहत चयनित जिलों में धान एवं दालों के उत्पादन की प्रगति को दर्षाया गया साथ ही श्री विधि से उत्पादन से संबंधित छाया चित्र का प्रस्तुतीकरण किया गया। वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए जिलावार वार्षिक कार्य योजना पर समिति की अनुषंसा प्राप्त की गर्इ।
मुख्य सचिव ने कहा कि इस योजना की भौतिक एवं वित्तीय उपलबिध एम0आर्इ0एस0 के माध्यम से प्रत्येक माह उपलब्ध कराए जाएं साथ ही लाभुकों की पूरी सूचना वेब सार्इट पर दें। इसके अतिरिक्त योजनाओं के तहत उपलबिधयों से संबंधित फोटोग्राफी को भी वेब सार्इट पर डाला जाए।
बैठक में प्रधान सचिव जल संसाधन श्री एस0के0सत्पथी, नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक, बिरसा Ñषि विष्वविधालय, चावल अनुसंधान केन्द्र हजारीबाग समेत एकिसक्यूटिव कमिटि के सदस्यों ने भाग लिया।