Meeting on ‘drought’ held

Stories Story

Faced with drought like situation in the state,Jharkhand Chief Secretary RS Sharma today held a meeting at the Project Bhawan in Ranchi.

Sharma has directed the concerned officials to set up a task force at the district level so that the drought can be assessed,analysed and confronted properly.

A press release sent by public relations department in Hindi gave the following details of the meeting.

राज्य में सूखे की सिथति को देखते हुए मुख्य सचिव श्री आरŒएसŒषर्मा ने आज प्रोजेक्ट भवन के अपने सभाकक्ष में बैठक करते हुए राज्य स्तर एवं जिला स्तर पर टास्क फोर्स के गठन का निदेष दिया। उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स सप्ताह में बैठक कर राज्य में सूखे की सिथति का विष्लेषण करें ताकि सूखे की सिथति से बेहतर ओर कारगार तरीके से निपटा जा सकें।

मुख्य सचिव ने पदाधिकारियों को निदेष दिया कि सूखे निपटने के लिए जिलावार एवं प्रखंडवार आँकड़े जुटाया जाय ताकि राहत और सहायता कार्य को बेहतर तरीके से प्रभावित लोगों तक पहुँचाया जा सकें। मुख्य सचिव ने अभी तक हुए कम रोपनी के मíेनजर अंचलाधिकारियों को निदेष देने को कहा कि वह —षि की सिथति को ध्यान में रखते हुए रिपोर्ट तैयार करें तथा सूखा प्रभावित क्षेत्र में अनाज वितरण का कार्य बेहतर तरीके करें ताकि गरीब लोग अनाज के अभाव में भूखे न रहे।

मुख्य सचिव ने कम रोपनी के कारण वैकलिपक —षि की योजना तैयार करने तथा उसका प्रचार-प्रसार ग्रामीण स्तर पर करने को कहा जिससे किसानों को वैकलिपक उपज प्राप्त हो सके। उन्होंने निदेष दिया कि फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि को बढ़ा कर 30 सितम्बर किया जाय ताकि अधिकतर किसानों को फसल बीमा का लाभ मिल सकें। इसके अतिरिक्त मनरेगा के कार्य में तेजी लाने का निदेष दिया, जिससे आमलोंगो को रोजगार प्राप्त हो सकें साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य कैम्प लगाने को भी कहा।

Seen in the pic is the meeting of senior officials ddressed by Chief Secretary RS Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *