Republic day,one of the biggest day in Indian history,celebrated in each and every corner of the whole nation,will witness Jharkhand’s Jhanki depicting temples of Maluti.
As it is,thousnads of people gather on red fort and tons of people watches it on Television. for that they searches for 26 January parade live telecast, republic day parade live streaming, republic day parade watch online, watch online 26 January parade red fort, republic day jhanki dd nation watch online, republic day 26 January live telecast watch online but dont get the prior result for their query.
This time,when U.S President Barak Obama will be the chief guest,the Jhanki from Jharkhand will carry Maluti temples.A press release issued by Public Relation Department gave details of the event in Hindi.
कल गणतंत्र दिवस,2015 के अवसर पर नई दिल्ली के राजपथ पर झारखण्ड राज्य की झाँकी अपनी छटा बिखेरेगी। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सचिव,श्री एम॰आर॰मीणा ने बताया कि झारखण्ड राज्य की झांकी दुमका जिले में अवस्थित श्मलूटी श् के मंदिरों के स्थापत्य पर आधारित है। राजपथ पर प्रदर्षित होने से पूरी दुनिया में मलूटी की ख्याति फैलेगी।
सूचना एवं जनसम्पर्क के निदेषक श्री अवधेष कुमार पाण्डेय ने कहा कि मलूटी की विरासत की प्रस्तुति में कला-पक्ष का विषेष ध्यान रखा गया है। झांकी के साथ सहायक निदेषक सुश्री ईषा खण्डेलवाल के नेतृत्व में गया 35 सदस्यीय राज्य के सांस्कृतिक दल ने दिल्ली के राष्ट्रीय रंगषाला षिविर ने पिछले 5 जनवरी से ही लगाातार प्रैक्टिस कर झांकी का आकर्षण बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। स्थानीय संगीतकार श्री तेज मुण्डू ने झांकी के करमा,जितिया के अवसर पर प्रयुक्त अंगनई नृत्य-संगीत तैयार किया है। झारखण्ड का सांस्कृतिक दल आगामी 27 जनवरी को माननीय राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के समक्ष अपने कला की प्रस्तुति देगा।
रांची के मोरहाबादी मैदान एवं दुमका के पुलिस लाईन में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के द्वारा झारखण्ड के जनजातीय आभूषण पर आधारित झांकी प्रदर्षित की जाएगी।