महात्मा गाँधी जयन्ती एवं शास्त्री जयन्ती समारोह सम्पन्न

Press Release

Mohandas Karamchand Gandhi,Mahatma Gandhi Pictures Free Download,Childhood Photo Galleries,Mahatma Gandhi Pictures, Free Download एचर्इसी परिसर सिथत जे0एन0 क्लब, सेक्टर-3 में गाँधी जी एवं शास्त्री जी जयंती समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि श्री आर0 मिश्र, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, एच. र्इ. सी. ने मंगल दीप प्रज्वलित कर एवं गाँधी जी एवं शास्त्री जी के चित्रों पर मल्यार्पण कर जयंती समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री कुशल साहा, निदेशक (उत्पादन) भी उपसिथत थे।

इस अवसर पर महा प्रबंधकगण, प्लांट प्रमुख एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा अन्य वरीय अधिकारीगण ने गाँधी जी एवं शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित किये। इसके उपरांत एचर्इसी कन्या उच्च विधालय, सेक्टर-3 के छात्राओं ने दीप नृत्य प्रस्तुत किया। स्वागत संबोधन के बाद एच. र्इ. सी. विधालय के छात्राओं ने सहगान एवं उच्च विधालय धुर्वा के छात्रों ने समूहगान प्रस्तुत किये।

अपने संबोधन में श्री मिश्र ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी महात्मा गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती मना रहे हैं पर इसका उदेश्य क्या है? उनके रास्ते पर चलना। विख्यात कवि गुरू रविन्द्रनाथ टैगोर ने गांधी जी को महात्मा का दर्जा दिया। महात्मा गाँधी का जीवन सादा और उच्च विचार का रहा है। वे समाज के वंचित लोगों के प्रति सदा समर्पित रहे। 1948 में जब नोबल पुरस्कार के लिए उन्हें चयनित किया जा रहा था तो उस वर्ष यह कह कर किसी को पुरस्कार नहीं दिया कि नोबल पुरस्कार प्राप्त करने वाला व्यकित जीवित नहीं है। यह संकेत निश्चय ही गांधी जी की ओर था।

शास्त्री जी के बारे में उन्होंने कहा कि उनका नारा जय जवान जय किसान आज के माहौल में बहुत ही प्रासंगिक है, क्योकि भारत की आत्मा गांव में बस्ती है। कार्यक्रम के दौरान गांधी जी के प्रिय भजनों को एच. र्इ. सी. उच्च विघालय के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा गाया गया। डा0 श्रीमती उल्का सिंह वरीय शिक्षिका एच. र्इ. सी. उच्च विधालय के निर्देशन में प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम सराहनीय था।

कार्यक्रम में मचं संचालन श्री बी0 के मिश्रा, वरीय शिक्षक विशेष श्रेणी,एच. र्इ. सी. उच्च विधालय द्वारा किया गया। कुमार विकास द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया। अन्त में राष्ट्र गान के साथ महात्मा गाँधी जयन्ती एवं शास्त्री जयन्ती समारोह सुसंम्पन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *