A new system to offer holy water on the Shivlinga at Baidhnathdham in Deoghar is going to be introduced for the Kanwarias during the forthcoming Sharvani Mela.
This came to light during a review meeting on Deoghar district administration and other departments today.The meeting was presided by Jharkhand chief secretary RS Sharma.
A press release issued by public relations department in Hindi said as follows:
श्रावणी मेले में इस बार पहली बार अर्घा सिस्टम द्वारा बाबा बैधनाथ के षिवलिंग पर जलार्पण प्रारम्भ किया जाएगा। मुख्य सचिव श्री आर0एस0षर्मा ने उपायुक्त देवघर सहित राज्य के संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ श्रावणी मेले के संबंध में समीक्षा बैठक की।
उपायुक्त देवघर श्री राहुल पुरवार ने जानकारी दिया कि इस वर्ष आम सहमति से बाबा वैधनाथ प्रबंधन बोर्ड द्वारा स्वीÑति एवं सहमति के पष्चात जिला प्रषासन, देवघर द्वारा कावरियों को सुविधा प्रदान करने के उíेष्य से ज्पउम ैसवजम ।ततंदहमउमदज के तहत अर्घा सिस्टम द्वारा बाबा बैधनाथ के दर्षन एवं जलार्पण की व्यवस्था की गर्इ है। उपायुक्त ने जानकारी दिया कि इस वर्ष ज्पउम ैसवजम ।ततंदहमउमदज से निर्धारित समयावधि में पंकितबद्ध एवं सुविधापूर्वक दर्षन, जलार्पण की व्यवस्था की गर्इ है। इसमें सभी प्रकार के दर्षानार्थी यथा-वृद्ध, विकलांग, बच्चे एवं डाक कावरिये भी सुविधापूर्वक बाबा वैधनाथ का दर्षन एवं उनपर अपना जलार्पण कर सकेंगे। ज्पउम ैसवजम ।ततंदहमउमदज के तहत प्रात: 5:00 बजे से आरम्भ होकर प्रत्येक एक घंटा के लिए रात्रि 9:00 बजे तक होगा।
उन्होंने कहा कि इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि कावरिया सुविधा पास निर्गत कराने के पष्चात अपने आवंटित समय के बीच के अन्तराल को अपनी इच्छानुसार अन्यत्र व्यतीत कर सकते हैं एवं लम्बी कतार में प्रतीक्षारत नहीं रहकर अधिकतम दो घण्टे के अन्दर अपना जलार्पण कर चुके होंगे।
मुख्य सचिव ने कहा कि चुंकि जिला प्रषासन एक नर्इ पहल शुरू कर रहा है इसका प्रदर्षन एवं जलार्पण की पूरी प्रक्रिया 07 जुलार्इ से ही आरम्भ कर दी जाए ताकि मेले के पूर्व ही लोग इस व्यवस्था से अवगत हो जाएं एवं इसमें सहयोग पहुँचाने वाले कर्मियों का प्रषिक्षण हो सके। प्रषासन नर्इ व्यवस्था की सफलता सुनिषिचत करने हेतु प्रतिबद्ध होकर कार्य करें।
मुख्य सचिव ने कहा कि मेले से पूर्व सम्पूर्ण काँवरिया पथ एवं अन्य ग्रामीण पथों की मरम्मति सुनिषिचत हो। प्रधान सचिव पथ निर्माण विभाग श्रीमती राजबाला वर्मा ने जानकारी दिया कि देवघर जिले से जुड़ने वाली सभी सड़कें जिनकी लम्बार्इ 325 कि0मी0 है, सभी बहुत अच्छी सिथति में हैं।
मुख्य सचिव ने कहा कि पूरी मेला अवधि में श्रद्धालुओं के लिए निर्बाध पेय जलापूर्ति एवं स्वच्छता की व्यवस्था 10 जुलार्इ तक पूरी कर ली जाए। आवष्कतानुसार सफार्इ कार्य हेतु स्वयं सेवी संस्थाओं की सहायता ली जाए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेले के 15 दिन पूर्व ही चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल कर्मियों की भी प्रतिनियुकित सुनिषिचत की जाए तथा आवष्यक दवाओं की व्यवस्था समय पूर्व कर दी जाए ताकि अचानक आयी सिथतियों का सामना करने के लिए प्रषासन पूरी तरह तैयार रहे। उन्होंने कहा कि इस बार लागू की जाने वाली सभी व्यवस्था सूचना तकनीक आधारित है, जिसे सुनिषिचत करने के लिए मेला अवधि में निर्वाध विधुत आपूर्ति आवष्यक है। इसके लिए झारखण्ड राज्य विधुत बोर्ड द्वारा अतिरिक्त कर्मियों एवं पदाधिकारियों की प्रतिनियुकित की जाए। मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सम्भावित भीड़ को नियंत्रित करने हेतु सुरक्षा कर्मियों की समुचित व्यवस्था की जाए। अनुषासन को बनाए रखकर नियंत्रण आसान रहेगा।
बैठक में डी0जी0पी0 श्री राजीव कुमार, अपर पुलिस महानिदेषक श्री बी0बी0 प्रधान, अपर मुख्य सचिव पेय जल एवं स्वच्छता श्री सुधीर प्रसाद, प्रधान सचिव गृह श्री एन0एन0पाण्डेय, प्रधान सचिव कार्मिक श्री आदित्य स्वरूप, प्रधान सचिव पथ श्रीमती राजबाला वर्मा, प्रधान सचिव मंत्रिमण्डल सचिवालय श्री जे0बी0तुबिद, सचिव पर्यटन श्री सजल चक्रवर्ती, सचिव सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग श्री एम0आर0मीणा समेत वरीय पदाधिकारीगण उपसिथत थे।