IMG-20180305-WA0019

कोबरा,सीआरपीएफ एवं जिला बल के संयुक्त टीम को गिरिडीह के पीरटांड़ में भारी सफलता

Story Top Stories

कोबरा,सीआरपीएफ एवं जिला बल के संयुक्त टीम को गिरिडीह के पीरटांड़ में भारी सफलता। 01 सबजोनल कमांडर सहित 03 माओवादी गिरफ्तार। 12 पुलिस हथियार की बरामदगी।*

आज दिनांक 05/03/18 को तकरीबन 1530 बजे गिरिडीह जिला के पीरटांड़ थाना क्षेत्र के अकबकीटांड़ गाँव से 203 कोबरा एवं 154 बटालियन सीआरपीएफ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जिला बल के टीम के साथ चलाये जा रहे छापामारी अभियान के दौरान 05 लाख इनामी सब जोनल कमांडर चार्लीस उर्फ शेखर उर्फ दिनेश सहित 3 माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया है। सर्च के दौरान एकेएम राइफल 01, इंसास राइफल 02, एसएलआर राइफल 05, .303 राइफल 04 सहित 12 राइफल, वॉकी-टॉकी 02, पिट्ठु 20, टैब 01 समेत भारी मात्रा में गोल-बारूद, वर्दी, नक्सल साहित्य एवं खाने पीने के समान की बरामदगी हुई है। सर्च अभियान अभी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *