जेसीआई रांची की महिला विंग ने शनिवार को ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन जेसीआई ऑफिस में किया
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मिडिया प्रभारी शीतल शर्मा ने बताया की .ट्रेनिंग प्रोग्राम का नाम “सारथि” रखा गया जिसमे महिलाओं को आज के ज़माने के अनुसार चलते हुए एक बेहतर लीडर बनने के गुर सिखाये गए साथ ही दुसरो को किस प्रकार लीड किया जाये,इसकी विस्तृत जानकारी ली .
ट्रेनिंग लेने जेसीआई के जोन 3 की प्रसिद्ध ट्रेनर एवं जोन की निदेशक श्रीजा झावर मौजूद थी.
इस ट्रेनिंग में महिलाओं के सेल्फ डेवलपमेंट की जानकारी दी गयी और बताया गया की किस तरह महिलाये हर छेत्र में पुरुषों से कंधे से कंधे मिला कर बेहतर कार्य कर सकती है.
ट्रेनिंग पा कर सभी महिलाये काफी उत्साहित और जोश से लबरेज दिखी.
संस्था से रजनी धानधनिया,दीपा बांका,नम्रता जैन,संतोषी मुरारका,मेघा चौधरी,स्वेता मोदी,पायल बजाज,अनीता खिर्वल,अल्पना,राखी मंत्री,विभा मोदी,पायल अग्रवाल,नीलम अग्रवाल,स्वेता अग्रवाल,रश्मि ढलिया,अमिता केडिया,सोभा अग्रवाल आदि ने ट्रेनिंग में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया .
