Install Biometric Attendance System based on Aadhaar at District hospital,Referral hospital,Primary Health Centre and Sub Centre as soon as possible.This can ensure better health services so that the people can benefit from it.
While reviewing the works of the state health department inside Project Bhawan in Ranchi today,Jharkhand Chief Secretary RS Sharma directed its officials to monitor the Biometric Attendance System to see the attendance of the health staff.
A press release issued by public relations department in Hindi said as follows:
जिला अस्पताल, रेफरल अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और सब-केन्द्र में आधार पर आधारित बायोमैटि्रक्स उपसिथति पंजी की व्यवस्था अतिषीघ्र लागू करें। जिससे स्वास्थ्य सेवा को बेहतर किया जा सके ताकि आमलोगों को लाभ मिले। आज प्रोजेक्ट भवन सिथत सभा-कक्ष में मुख्य सचिव श्री आर0एस0षर्मा स्वास्थ्य, चिकित्सा षिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक कर रहे थे।
मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य सचिव श्री के0विधासागर को निदेष दिया कि बायोमैटि्रक उपसिथत पंजी को रजिस्टर करें ताकि पदाधिकारी देख सके कि कर्मी कब स्वास्थ्य केन्द्र में आ रहे हैं। आधार बायोमैटि्रक उपसिथत पंजी में जी0पी0एस0 भी लगाने को कहा ताकि उसकी भौगोलिक सिथति का भी पता चल सके। मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य क्षेत्र में उपलब्ध आंकड़ों को सही ढंग से इस्तेमाल के लिए ‘डाटा एनालिसिस करने को कहा। उन्होंने कि इसके लिए प्रोफेषनल ‘डाटा एनालिटिक्स रखने तथा प्रोजेक्ट मैनेजमेंट युनिट गठन करने को कहा ताकि डाटा का इस्तेमाल स्वास्थ्य सेवा को बेहतर एवं सुचारू रखने में किया जा सके। इसके लिए डब्लू0एच0ओ0 से तकनीकी सहायता प्राप्त करने को भीद उन्होंने कहा।
मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य सेवा में काल सेन्टर को जल्द सुचारू रूप से लागू करने का निदेष दिया। विदित हो कि ममता वाहन सेवा के लिए पहले से ही काल सेन्टर कार्यरत है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द अन्य सेवाओं के लिए काल सेन्टर शुरू किया जाए। स्वास्थ्य सचिन ने मुख्य सचिव को जानकारी दी कि दो नम्बर 104 और 108 जल्द शुरू करने की योजना है, इसमें 104 से मेडिकल हेल्पलार्इन उपलब्ध होगी जबकि 108 के तहत आपातकालीन सहायता उपलब्ध करार्इ जाएगी।
मुख्य सचिव ने निदेष दिया कि स्वास्थ्य सेवा में भुगतान को आधार से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि सभी व्यकितगत स्तर पर होने वाले भुगतान को आधार से जोड़ने की अनितम तिथि 31, दिसम्बर 2013 है, इस तिथि के उपरांत सभी विभाग किसी भी तरह के व्यकितगत स्तर का भुगतान बिना आधार के नहीं कर पाएगी।
मुख्य सचिव ने सहिया के कार्य की समीक्षा के लिए एक पोर्टल बनाने का निदेष दिया। इस पोर्टल पर सहिया से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने को कहा ताकि कार्य के संचालन में आसानी हो। सहिया के भुगतान को आनलार्इन करने का निदेष देते हुए उन्होंने कहा कि सहिया अपने कार्य से संबंधित डाटा उपलब्ध कराए तथा विभाग संंबंधित राषि सहिया के बैंक खाता में ट्रांसफर कर दें।
सेन्ट्रल कोल फिल्ड लिमिटेड एवं इस्ट्रन कोल फिल्ड लिमिटेड द्वारा झारखण्ड में दो चिकित्सा कालेज एवं अस्पताल खोलने की योजना है। मुख्य सचिव ने निदेष दिया कि इन अस्पतालों का निर्माण जल्द किया जाए ताकि आम लोगों को फायदा मिले। मुख्य सचिव ने टेली मेडिसिन केन्द्र को भी शीघ्र चालू करने का निदेष दिया ताकि आम लोग बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त कर सके। स्वास्थ्य सचिव ने मुख्य सचिव को जानकारी दी कि सभी जिलों में पी0पी0पी0 मोड पर उच्च स्तरीय अस्पताल एवं राँची में योग संस्थान का निर्माण कार्य किया जा रहा है।