Youth who have to play a significant role in all round development of Jharkhand should come forward.
This was said by Jharkhand CM Hemant Soren while flagging off a group of Kanwarias(Shiva devotees) in Bokaro today.
These Shiva devotees were on way to Deoghar,one of the twelve Joytirlingams in the country.
A press release issued by public relations department in Hindi said as follows:
राज्य के चहुमुखी विकास में युवाओं की अहम भूमिका है,इसलिए राज्य के विकास के लिए युवा आगे आएं। उक्त बातें माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बोकारो में बोल बम के लिये डाक बम कांवरियों के जथ्थे को वैद्यनाथ धाम के लिये रवाना करने के दौरान कही। आज उनके बोकरो आगमन पर उनका जोरदार स्वागत किया गया ।
मुख्यमंत्री ने सेक्टर-4 स्थित सरना स्थल में पूजा अर्चना की । इसके उपरांत वे चास स्थित संकट मोचन मंदिर गये। माननीय मुख्यमंत्री के स्वागत के लिये उपायुक्त , आरक्षी अधीक्षक के साथ-साथ जिले के तमाम पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।