HEC CMD tells staff to execute office work in Hindi

Press Release

hecआज एच.र्इ.सी. मुख्यालय के सभागार में श्री आर0 मिश्र, अध्यक्ष-सह-प्रबंधक निदेशक, श्री शुभ्र बनर्जी, निदेशक (कार्मिक), श्री रवीन्द्र वम्र्मा, मुख्य सतर्कता पदाधिकारी के कर कमलों द्वारा मंगलदीप प्रज्जवलित कर राजभाषा पखवाड़ा का विधिवत उदघाटन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष-सह-प्रबंधक निदेशक ने कार्यालय कार्य हिन्दी में करने का आहवान किया। उन्होंने खासकर राजभाषा अधिनियम 1963 की धारा 3(3) का अनुपालन सुनिशिचत करने के लिए निदेश दिया। निदेशक (कार्मिक) ने संवैधानिक उपबंधों की चर्चा की और द्विभाषिक (हिन्दी-अंग्रेजी) में सामान्य आदेश, नोटिस, परिपत्र, प्रेस विज्ञपित, विज्ञापन आदि जारी करने पर बल दिया। मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री रवीन्द्र वम्र्मा ने हिन्दी की सरलता पर वäव्य दिया। इसके पूर्व श्री अनुग्रह झा, वरीय उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने स्वागत संबोधन किया। इस मौके पर अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, निदेशक (कार्मिक) एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी ने गृह पत्रिका एच.र्इ.सी. परिवार के सप्तम अंक का विमोचन भी किया। राजभाषा पखवाड़ा के तहत आज टिप्पणप्रारूप लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गर्इ। इसके पूर्व 01 सितम्बर को हिन्दी निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गर्इ थी। दिनांक 04 सितम्बर को हिन्दी कार्यशाला आयोजित की जा रही है। 07 सितम्बर को काव्य पाठ और 10 सितम्बर को कम्प्यूटर पर हिन्दी टंकण प्रतियोगिता आयोजित की गर्इ है। इसके अलावे 05 सितम्बर को राजभाषा शील्ड एवं 06 सितम्बर को हिन्दी में सर्वोत्तम कार्य स्पद्र्धा आयोजित की गर्इ है। 14 सितम्बर हिन्दी दिवस के दिन विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा। उदघाटन समारोह का मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन हिन्दी अधिकारी मुरारी विश्वकर्मा के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *