Governor Ahmed addresses meeting on ‘Swakch Bharat Abhiyan’

Top Stories

meeting-gonverJharkhand Governor Sayed Ahmed today addressed a high level meeting on “Swakch Bharat Abhiyan’slated to be lounched across the country on the Mahatama Gandhi’s birth anniversary on October 2.

To make the Clean India Campaign successful,20 points mentioned by the Central government were discussed.

On the day of the launching,a walking programme will be organised from Albert Ekka Chowk to the Statue of Mahatama Gandhi at Morahabadi Medan in Ranchi,said a press release issued by public relation department.

At the end of the walk,the officials and the people will take a vow on cleaniness.

In the meeting,it was decided to hand over the responsibility to bring about awareness and campaign to the public relation department.”This work will be carried for one year by the PRD”,said the press release.

‘All other departments will take part in the campaign and clean the state.”

बैठक में स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार की जिम्मेवारी सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग को दी गई है। जन-सम्पर्क विभाग द्वारा यह कार्य केन्द्रीयकृत रूप में पूरे वर्ष की जायेगी। प्रचार प्रसार होर्डिंग,पम्पलेट,केबुल टी॰बी,सोषल मीडिया के माध्यम से की जायेगी। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग एवं नगर निकाय सार्वजनिक स्थानों में अवस्थित शौचालय की साफ-सफाई करने तथा लगातार उपयोग सुनिष्चित करने हेतु ैजंदकंतक वचमतंजपदह चतवबमकनतम;ैव्च्द्ध विकसित करने की कार्रवाई करेंगे। राज्य के सभी शहरों में अवस्थित महापुरूषों की मूर्तियों की साफ-सफाई छब्ब्एछैै के सहयोग से की जायगी। विष्वविद्यालयों/महाविद्यालयों को इस संबंध में निर्देष दिया गया।

बैठक में शहर का कचड़ा जो बाजार/हाॅट के क्षेत्रों में लम्बे समय से जमा है इसे नगर विकास विभाग अपने विभिन्न माध्यमों के सहयोग से यह निदेष दिया गया । नदी तालाबों की साफ-सफाई भी नगर निकायों द्वारा छळव्ेध्ब्ठव् के माध्यम से किया जायेगा।

सरकारी कार्यालयों एवं भवनों में पड़े आनावष्यक सामाग्रियों को 10 अक्टूबर से हटाना प्रारम्भ कर 31 अक्टूबर 2014 तक सम्पन्न करने का निदेष दिया गया।

बैठक में मानव संसाधन विभाग को विद्यालयों में बच्चों के बीच जागरूकता हेतु स्वच्छता, पेंटिंग वाद विवाद,निबंध लेखन प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन करने का निदेष दिया गया। नगर विकास के सभी वार्डों ग्राम पंचायत में स्वच्छता समूह गठित करते हुए साफ-सफाई कार्य कराने के लिये पेयजल स्वच्छता विभाग और नगर विकास विभाग द्वारा कार्रवाई करने का निदेष दिया गया एवं इसमें यूनिसेफ का सहयोग लिया जायेगा।

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग एवं मानव संसाधन विभाग द्वारा शैक्षानिक वीडियो,व्याख्यान,ड्रामा आदि सामग्री उपलब्ध कराया जायेगा जिसके माध्यम से स्वच्छता संदेष बच्चों में प्रसारित किया जायेगा।

राज्यपाल महोदय ने बैठक में स्वच्छ भारत अभियान को विधिवत संपादित कराने हेतु लगातार अनुश्रवन करने का आदेष दिया।

आज की बैठक में मेयर आषा लकड़ा रांची नगर निगम,उप मेयर संजीव विजयवर्गीय, श्री आर॰एस॰पोद्दार अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त,श्री अजय कुमार सिंह सचिव,नगर विकास सचिव,सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग श्री एम॰आर॰मीणा,पूजा सिंघल, उपायुक्त रांची श्री विनय कुमार चैबे,मनोज कुमार मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी नगर निगम,सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *