रांची,3 मार्च।त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रसन्नता जाहिर की है।श्री मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी की जी तोड़ मेहनत का ये परिणाम है कि 25 साल पुरानी वामपंथी सरकार को उखाड़ फेंका।त्रिपुरा की जनता पिछली सरकार से त्रस्त थी।देश के लगभग सभी राज्यों में सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का वेतनमान मिल रहा है,जबकि त्रिपुरा सरकार वहां चौथे वेतनमान ही दे रही है।बीजेपी की नयी सरकार वहां सुसाशन लाएगी एवं वहां चल रहे राष्ट्र विरोधी ताकतों को नष्ट करेगी।श्री मुंडा ने नागालैंड में भी पार्टी के बेहतर प्रदर्शन और सरकार बनाने के लिये पार्टी नेतृत्व को बधाई दी है।ज्ञात हो कि श्री मुंडा भी त्रिपुरा चुनाव में प्रचार करने गए थे।