e-ration cards being uploaded,State tells Centre

Stories Top Stories

Union Food and Civil Supply Secretary Sudhir Kumar today said that the government is trying to implement Food Security Act.

“This Act should be adopted by the State Government.In view of this a meeting of Ministers and Secretaries of all states and Union Territories has been convened in New Delhi on October 3 and 4 in which issues connected with selection of beneficiaries,supply of food grains and storage will be reviewed”,said Kumar in Deoghar today.

In a meeting held with Kumar,Kharkhand’s Secretary Ajay Kumar Singh informed that e-ration cards are being uploaded on the Department’s website and supply of food grains are being reviewed.

A press release issued by public relations department in Hindi said as follows:

केन्द्रीय खाध एवं आपूर्ति सचिव श्री सुधीर कुमार ने कहा कि भारत सरकार खाध सुरक्षा अधिनियम को लागू करने के लिए प्रयासरत है। यह अधिनियम राज्य सरकार के द्वारा लागू किया जाना है इसी के मददेनजर 3 और 4 अक्टुबर को खाध आपूर्ति मंत्रियों एवं सचिवों की बैठक दिल्ली में होगी। जिसमें लाभुकों के चयन, खाधान्न की अधिप्रापित एवं भण्डारण एवं अन्य पहलूओं पर समीक्षा की जाएगी।

देवघर में श्री सुधीर कुमार के साथ हुर्इ बैठक में झारखण्ड राज्य खाध एवं आपूर्ति सचिव श्री अजय कुमार सिंह ने बताया की र्इ-राशन कार्ड निर्माण कर उसे सार्इट पर अपलोड किया जा रहा है। खाधान्न की अधिप्रापित की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा खाधान्न के रखरखाव के के लिए सभी जिलोंं में सरकारी भूमि उपलब्ध है एवं खाधान्न के भण्डारण के लिए गोदाम निर्माण ण्ठण्ब् से कराया जा रहा है। उन्हाेंंने कहा कि रैक की सुविधा मधूुपूर में उपलब्ध है तथा दुमका के लिए कार्रवार्इ जारी है।

केन्द्रीय सचिव श्री सुधीर कुमार ने कहा कि कहा कि देश में खाधान्न की कमी नहीं है अभी भी 690 लाख टन खाधन्न उपलब्घ है। 80 हजार टन खाधान्न के भण्डारण के लिए कराए पर गोदाम लिया गया है एवं भण्डारण क्षमता में वृद्धि के लिए राज्य सरकार गोदाम का निर्माण करा रही है।

बैठक में जिला के उपायुक्त एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी उपसिथत थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *