Drinking water supply schemes reviewed

Top Stories
unsef walter tank
Representational Pic courtesy indiawaterportal.org

Set up a committee under the chairmanship of Deputy Commissioner to transfer urban/rural land for drinking water supply schemes of the state water and sanitation department.

This directive was given to concerned officials by Jharkhand Chief Secretary RS Sharma in a review meeting of the State drinking water and sanitation department.The meeting was held today inside the Project Bhawan in Ranchi.

“Due to delay in acquisition and transfer of land,the project cost goes up”,observed Sharma.

A press release issued by public relations department in Hindi said as follows:

शहरी एवं ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं हेतु सरकारी भूमि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को उपलब्ध कराने के संबंध में आयोजित बैठक में राज्य के मुख्य सचिव श्री आरŒएसŒषर्मा ने एक हेक्टयेर तक की भूमि के हस्तांतरण की मंजूरी देने हेतु उपायुक्त की अध्यक्षता में समिति गठित करने को कहा। समिति के सदस्य के रूप में अपर समाहर्ता तथा विभागीय अभियंता शामिल हाेंगे। विभाग को जो सरकारी भूमि प्राप्त हो रही है उसमें मूल्य संवर्धन ( Value Addition) का कार्य तेजी से होना चाहिए। उक्त बातें मुख्य सचिव ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को संबोधित करते हुए आज प्रोजेक्ट भवन सिथत सभाकक्ष में कहीं।

मुख्य सचिव ने कहा कि भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया में होने वाले विलम्ब से प्रोजेक्ट की लागत कर्इ गुणा तक बढ़ जाती है तथा कर्इ बार तो प्रोजेक्ट के पूरा होने में जितना समय लगना चाहिए उससे दोगुना समय भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया में लग जाता है। इससे समय और संसाधन दोनों का दुरूपयोग होता है। इसी क्रम में मुख्य सचिव ने निदेष दिया कि एक हेक्टयर तक की भूमि हस्तांतरण की शकित जिलों के उपायुक्त को प्रत्यायोजित की जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *