पदमराग उपाध्याय फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही हिन्दी फिचर फिल्म निहारिका (एक जीवन संघर्ष) फिल्म निहारिका के लिए निर्देशक श्री ब्रजभूषण को निर्माता पदमराग उपाध्याय ने अनुबंधित कर लिया है, फिल्म का शुभ मुहूर्त मुम्बई में जल्द होना निर्धारित है, फिलहाल फिल्म के कलाकारों व तकनीशियन के चयन पर काम किया जा रहा, फिल्म में गानों की संख्या ६ है, फिल्म के लेखक पदमराग उपाध्याय ने बताया की फिल्म एक महिला के जीवन संघर्ष पर आधारित है, यूं तो इनडट्रीज में कई फिल्में महिलाओं पर आधारित आई पर ये उन फिल्मों से हटकर बनेगी, फिल्म की शूटिंग मुंबई, मध्यप्रदेश व अन्य राज्यों में होगी व 2018 तक ये फिल्म दर्शकों के सामने बडे पर्दे पर होगी।