Digitised data to be used to pay old age pension by August 15

Top Stories
Representational pic

The payment to all beneficiaries of social security schemes such as old age pension will be transferred to their accounts through their banks by August 15.For this digitised data base of the beneficiaries has to be created in every district.

This was stated by Jharkhand Chief Secretary RS Sharma today in a video conference with Deputy Commissioners.

A press release issued by public relations department in Hindi said as follows:

राज्य के सभी जिले 15 अगस्त तक सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों से जुड़े सभी लाभुकों का संबंधित डाटा तथा उनके आधार सख्ंया तथा खाता संख्या का अध्यतन करते हुए एन0ए0सी0पी0 के वेबसार्इट पर देना सुनिशिचत करें। सामाजिक सुरक्षा के तहत लाभुकों को योजनाओं का लाभ सीधे-सीधे उनके बैंक खाता के माध्यम से पहुँचाया जाना है, जिसमें डाटा डिजिटार्इजेशन की प्रमुख भुमिका है। लाभुकों को पेंशन की राशि सुविधाजनक तरीके से उनके खाते में पहुँचाना हमारा लक्ष्य है। 15 अगस्त के बाद डिजिटार्इज्ड डाटा के माध्यम से ही पेंशन राशि का भुगतान किया जाएगा।
मुख्य सचिव श्री आर0एस0शर्मा ने उपरोक्त बातें आज राज्य के सभी 24 जिलों के उपायुक्तों को विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कहा। जिलावार डिजिटार्इजेशन की समीक्षा के क्रम उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था, विधवा, निषक्त पेंशन से संबंधित भुगतान बैंक खाता के माध्यम से किया जाना है, जिसमें आधार संख्या उनकी पहचान सुनिशिचत करेगी। अत: योजनावार लाभुकों की सूची तैयार कर इसे आधार लिंक बनाते हुए उनके खाता से जोड़ा जाए। आधार लिंक जुड़ने के साथ ही डुप्लीकेसी की सम्भावना खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में सिंगल डाटा सोर्स की व्यवस्था की जाय।
राज्य में डिजिटार्इजेशन की प्रक्रिया के धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस कार्य में प्रज्ञा केन्द्र जैसे कामन सर्विस सेन्टर का भी सहयोग लिया जाय। जैप0आर्इ0टी0 को इन्रोलमेेंट ऐजेंसी के रूप में प्रयोग किया जाय। मुख्य सचिव ने कहा कि 01 जुलार्इ से 07 पायलट जिलों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर सुनिशिचत किया जाए। इस हेतु प्रधान सचिव श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग श्री विष्णु कुमार को निदेश देते हुए उन्होंने कहा कि योजना के सफल विभाग एक प्रतिबद्ध पदाधिकारी को जिम्मेवारी सौंपे।
समीक्षा के क्रम में बैंक लिंकिंग की समस्या पर मुख्य सचिव ने कहा कि बैंकों के द्वारा पूर्ण सहयोग की अपेक्षा है। सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में मार्इक्रो ए0टी0एम0 के माध्यम से भी सीडिंग की भी व्यवस्था की जाए।
बैठक में प्रधान सचिव सूचना तकनीक श्री एन0एन0सिन्हा, प्रधान सचिव वित्त श्री सुखदेव सिंह, अपर महानिदेशक यू0ए0डी0ए0आर्इ श्री अरविन्द कुमार समेत वरीय पदाधिकारीगण उपसिथत थे।

Sharma also emphasised the need to strengthen employment exchange:

इम्पलार्इमेंट एक्सेंज बेरोजगार युवकों के लिए एक रोजगार उपलब्ध कराने का एक सशक्त माध्यम है। राज्य में इसके सुदृढ़ीकरण हेतु आर्इ0आर्इ0एम0, एक्स0एल0आर0आर्इ0 जैसी संस्थाओं के सहयोग से इसे पुनर्गठित किया जाए।
मुख्य सचिव श्री आर0ए0शर्मा ने आज प्रोजेक्ट भवन सिथत अपने सभा कक्ष में इम्पलार्इमेंट एक्सेंज-मिशन मोड प्रोजेक्ट की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा। इम्पलार्इमेंट एक्सेंज का मुख्य उíेश्य है कि लोगों को सुविधापूर्वक रोजगार मुहैया करार्इ जाए, जिसमें डिजिटार्इजेशन की प्रमुख भूमिका होगी। राज्य में 38 इम्पलार्इमेंट एक्सेंज के कम्प्यूटरार्इजेशन के अध्यतन सिथति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि पूराने आंकड़ों के डिजिटार्इजेशन के साथ ही साथ नए इन्रोलमेंट भी कम्प्यूटरार्इज किए जाए। इम्पलार्इमेंट एक्सेंज आंकड़ों का स्टोरेज मात्र न बनें।
श्री शर्मा ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में इम्पलार्इमेंट एक्सेंज का समुचित तकनीकी विकास आवश्यक है, इसके लिए श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग अपना वेबसार्इट विकसित करे। जहाँ नियोजन हेतु आनलार्इन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की जाए साथ ही नियोजक की भी रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था तथा सर्च माडयूल विकसित किए जाएं। कामन सर्विस सेन्टर से भी रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की जाए। आनलार्इन रजिस्ट्रशन की व्यवस्था सुनिशिचत करने के साथ ही साथ इस बात का पूरा प्रचार-प्रसार कराया जाए कि कोर्इ भी बेरोजगार युवा आनलार्इन निबंधन करा सकते हैं, उन्होंने कहा कि हमारा यह दायित्व होना चाहिए कि हम अधिक से अधिक लोगों को सुविधा उपलब्ध करा सके। पूर्व में उपलब्ध कराए हुए कम्प्यूटर एवं वेबकैम की व्यवस्था के बावजूद मैनूअली इन्रोलमेंट की व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इसके लिए जिम्मेवारी निर्धारित करते हुए संबंधित व्यकित के विरूद्ध कठोर कदम उठाए जाएं। एक माह के भीतर डिजिटार्इजेशन की समीक्षा हेतु 22 जुलार्इ को पुन: बैठक आयोजित करने का निदेश उन्होंने दिया।
बैठक में प्रधान सचिव सूचना तकनीक श्री एन0एन0सिन्हा, निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण श्री विश्वनाथ साह, एन0आर्इ0सी0 तथा बी0एस0एन0एल0 के वरीय पदाधिकारीगण उपसिथत थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *