साईबर थाना काण्ड संख्या-17/17, दिनांक-20.12.17 जिसमें आवेदक द्वारा समीर कुल्लू के फेसबुक एवं वाट्सऐप पर धार्मिक द्वेष एवं राजनीतिक उन्माद फैलाने एवं अभद्र टिप्पणी एवं अपत्तिजनक पोस्ट को लेकर काण्ड दर्ज कराया गया था। यह काण्ड भा0द0वि0 के धारा 153 A 295A, 295A, 298A, 469A, 500A, 501A, 503A, 504A, 505A, 505(C) एवं धारा 66/66(E)/67 आई0टी0 एक्ट के अन्तर्गत दर्ज किया गया था। काण्ड के अनुसंधान के क्रम में दिनांक-11.01.18 को श्री सुनील भास्कर ,पुलिस अधीक्षक(साईबर क्राईम), अपराध अनुसंधान विभाग, झारखण्ड, राँची को मिले गुप्त सूचना के आलोक में एक छापामारी दल का गठन श्रीमति श्रद्धा केरकेट्टा पुलिस उपाधीक्षक, साईबर क्राईम थाना, राँची के नेतृत्व में किया गया। छापेमारी दल में अहम भूमिका निभा रहे काण्ड के अनुसंधानकर्ता पु.नी.श्री संजय कुमार के अतिरिक्त, टेकनिकल आॅफिसर श्री कुमार सौरभ, आरक्षी रमेश हजाम, श्याम कुमार, अतुल दूबे, नकुल कुमार एवं सुरज कुमार आदि सम्मलित थे। छापेमारी दल द्वारा काण्ड के अभियुक्त समीर कुल्लू को पुरुलिया रोड, राँची जिला से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने काण्ड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है साथ ही अपने फेसबुक एकाउन्ट पर की जाने वाली अपत्तिजनक पोस्ट के बारे में भी जानकारी दी है। अनुसंधान में आये साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त को दिनांक-12.01.18 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।