A number of trucks laden with goods were checked in different parts of Jharkhand as per the order of the Commercial Taxes Secretary M.R.Meena on July-30-31.
A press release sent by public relations department in Hindi said as follows:
झारखण्ड सरकार के वाणिज्य-कर विभाग द्वारा दिनांक 30 एवं 31 जुलार्इ 2013 को विभागीय सचिव श्री एमŒआरŒ मीणा के निदेषानुसार विषेष अभियान चलाकर कर्इ माल से लदे ट्रकों का निरीक्षण राज्य के विभिन्न स्थानों पर किया गया। जाँच के क्रम में ट्रकों में लदे मालों से संबंधित अनुज्ञा पत्र, बीजक आदि मालों के साथ नहीं पाया गया। इस विषेष अभियान के तहत दिनांक राँची में 8, जमषेदपुर मे 8 एवं धनबाद में 7 वाहनों को जाँच के क्रम में वांछित कागजातों के अभाव में जब्त कर अर्थदण्ड आरोपित करने का कार्रवार्इ किया जा रहा है। पुन: आज दिनांक 31 जुलार्इ को भी इसी विषेष अभियान के तहत राँची में 2, चंदवा में 16, डालटेनगंज में 3, जमषेदपुर में 3 एवं धनबाद में 1 माल से लदे ट्रकों को जब्त कर अर्थदण्ड की कार्रवार्इ की जा रही है। वाणिज्य-कर विभाग के गिरिडीह अंचल में भी मेसर्स नानक हार्इटेक एवं मेसर्स दीपषिखा प्रा0 लि0 में निरीक्षण के क्रम में कर्इ त्रुटियां पार्इ गर्इ है। उक्त औधागिक र्इकार्इयों में वैट कर प्रणाली के तहत गलत इनपुट टैक्स क्रेडिट की कर चोरी की जा रही थी।