Commercial tax officials probe business houses

Top Stories

Commercial tax department today carried out a special campaign to probe into legality of works being done by business establishments in Jharkhand.

This was as per the directive of the department’s Commissioner MR Meena.

A press release issued by public relations department in Hindi gave the following details about it.

वाणिज्य-कर विभाग के सचिव-सह-आयुक्त श्री मस्त राम मीणा के निदेषानुसार आज विषेष अभियान चलाकर माल से लदे ट्रकों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की जांच राज्य के विभिन्न स्थानों पर करवाया गया।

इस अभियान के तहत रांची प्रमंडल में 8 माल से लदे ट्रक को माल सहित अपेक्षित कागजातों के अभाव में जब्त कर अर्थदण्ड की कार्रवार्इ की जा रही है। उक्त जब्त ट्रकों में 2 ट्रक माता ट्रांसपोर्ट, 2 ट्रक ए0सी0 ट्रांसपोर्ट, 2 ट्रक दीपक ट्रांसपोर्ट, 1 ट्रक पूर्वांचल ट्रांसपोर्ट एवं 1 ट्रक एनलैण्ड ट्रांसपोर्ट का है। ट्रक पर लदे मालों के सत्यापनोपरांत अर्थदण्ड की कार्रवार्इ पूर्ण की जायेगी।

वाणिज्य-कर विभाग के दुमका अंचल के अंतर्गत 1 ट्रक आजाद ट्रांसपोर्ट एवं 1 तेल से लदे ट्रक को आवष्यक कागजात के अभाव में जब्त कर अर्थदण्ड की कार्रवार्इ की जा रही है। बोकारो अंचल के पदाधिकारियों द्वारा भी हरियाणा ट्रांसपोर्ट के 1 माल से लदे ट्रक को जब्त किया गया है।

धनबाद प्रमंडल के एक औधोगिक र्इकार्इ सर्वश्री मितल पौलिपैक का औचक निरीक्षण किया गया हैै। प्रारंभिक जाँच में पाया गया है कि उक्त औधोगिक र्इकार्इ द्वारा लगभग 15 करोड़ रू0 के माल परिवहन हेतु रोड परमिट का उपयोग किया गया है जबकि उनके द्वारा दाखिल विवरणी में 10 करोड़ की ही बिक्री परिलक्षित हो रही है। अभी उक्त औधोगिक र्इकार्इ में निरीक्षण कार्य जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *