Jharkhand Chief Minister Hemant Soren paid a surprise visit to Morahabadi Maidan last night to see the arrangements made by the Army for hundreds of candidates who had come to take part in the recruitment rally organised by it.
A press release issued by public relations department in Hindi said as follows:
झारखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने देर रात लगभग एक बजे अचानक राँची के मोरहाबादी मैदान पहँुच कर बड़ी संख्या में सेना भर्ती के लिए आए युवाओं के ठहरने और उनके लिए पेय जल की व्यवस्था का मुआयना किया। मुख्य मंत्री ने जिला के उपायुक्त और एस.एस.पी को तत्काल बुलाकर प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्था की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान व्यवस्था युवाओं की संख्या को देखते हुए नाकाफ़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि खुले में इनका सोना यह जताता है कि आकलन में कमी रही है। सोमवार से इनके आवासन और पेयजल की पुख्ता व्यवस्था सुनिशिचत की जाए।
श्री हेमंत सोरेन ने दर रात्रि मोरहाबादी के ऐस्ट्रोटर्फ स्टेडियम को खुलवाकर युवाओं के रहने की तात्कालिक व्यवस्था करायी। मुख्यमंत्री ने देर रात्रि पानी का टैंकर भी मंगवाया। श्री हेमंत सोरेन ने युवाओं से कहा कि देश सेवा के लिए स्वयं को समर्पित करें। सेना के माध्यम से देश सेवा का सीधा अवसर प्राप्त होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबों के लिए देश सबसे पहले है। जीवन में जो जहाँ है, जिस कर्तव्य का पालन कर रहा है वह अपने काम को अपने कर्तव्य को इस रूप में देखे कि यह राष्ट्र सेवा है।