CM meets freedom fighters

Top Stories

Jharkhand Chief Minister today promised to consider the demand of the Freedom fighters and their representatives sympathetically.

This was after a delegation of freedom fighters and their representatives led by Shri Jagdhatri met him.A press release issued by public relations department in Hindi said as follows:

स्वतंत्रता सेनानियों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का भरोसा मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने दिया।

स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों को मुख्यमंत्री द्वारा उनके घर जाकर स्वयं सम्मानित करने की पहल से आशांवित होकर स्वतंत्रता सेनानी संगठन एवं स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगधात्री मुख्यमंत्री से आज मिले। अन्य राज्यों में दी जाने वाली सुविधाओं के अनुरूप सुविधाओं की माँग इन्होंने की। इनकी प्रमुख माँगों में मासिक सम्मान पेंषन की राषि 5000 रू0 से बढ़ाकर 11000 रू0 प्रति माह कर महंगार्इ भत्ता से जोड़ने, चिकित्सा भत्ता 50 रू0 को बढ़ाकर 500 रू0 करने, अंतिम संस्कार के लिए 10000 रू0 देने, जिस स्वतंत्रता सेनानी परिवार में एक भी सरकारी सेवा में नहीं हैं वैसे परिवार में कम से कम एक व्यकित को अनुकम्पा पर नौकरी तथा उत्तराधिकारियों के सूची तैयार कर पहचान पत्र देने की माँग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *