Jharkhand Chief Minister Hemant Soren today inaugurated MICU at the Seva Sadan hospital in Ranchi.
Nineteen bedded MICU is equipped with the latest gadgets and equipments.
A press release issued by public relations department in Hindi gave details of the incident.These were as follows:
राज्य में लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है। इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए विगत दिनों चिकित्सकों को नियुकित पत्र दिए गए। ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लोग जानकारी के आभाव में ओझागुणी से सम्पर्क करते हैं और बीमारी बढ़ने पर चिकित्सीय सुविधा हेतु शहर की ओर आते हैं। इस समस्या का समाधान ग्रामीण क्षेत्रों में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक चिकित्सकों की उपलब्धता है, जिस ओर सरकार पूरा प्रयास कर रही है। उपरोक्त बातें स्थानीय सेवा सदन में 19 बेड वाले एमŒआर्इŒसीŒयूŒ के उदघाटन के उपरांत कही।
सेवा सदन के अध्यक्ष श्री अजय मारू ने जानकारी दी कि नवनिर्मित एमŒआर्इŒसीŒयूŒ सारी आधुनिकतम तकनीक से सम्पन्न है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सेवा सदन काफी पुराना संस्थान है और चिकित्सा क्षेत्र में सर्वविख्यात है। राज्य के लिए यह गौरव की बात है। जितनी भी चिकित्सीय सुविधाएं होनी चाहिए वे सभी यहाँ उपलब्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में ब्लड बैंक की कमी है। राज्य में कुल 45 ब्लड बैंक हैं जिनमें से मात्र 13 सरकारी ब्लड बंैक है। कुछ जिलों में रक्त की काफी कमी हैै। उन्होंने ने कहा कि सरकार इस दिशा में गंभीरता से प्रयासरत है । राँची में प्रोजेक्ट भवन एवं नेपाल हाउस में कुछ ही दिनों पूर्व रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया था। राज्य में जितने सरकारी पदाधिकारी एवं कर्मचारी हैं, कम से कम यदि वे ही रक्त दान करें तो राज्य में रक्त की कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों को यह निदेश दिया गया है कि जिला स्तर पर रक्त दान शिविर का आयोजन करें।
मुख्यमंत्री ने सेवा सदन द्वारा लम्बे समय तक लोगों को चिकित्सा सुविधा दिये जाते रहने की शुभकामना भी दी।
इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह, विधायक श्री बंधु तिर्की तथा नागर मल मोदी सेवा सदन के वरिष्ठ सदस्यगण उपसिथत थे।