CM approves prosecution of Deputy Secy,BDO,convenes meeting on ‘drought’

Top Stories
Pic shows Jharkhand Secretariat,Project Bhawan,Ranchi

Come August 19 and the top brass of the Jharkhand government will gather at the state secretariat in Ranchi to discuss issues related with ‘drought’ and farmers.

The meeting convened by Chief Minister Hemant Soren is slated to be attended by Chief Secretary RS Sharma and Development Commissioner AK Sarkar among others.

Meanwhile,Soren has approved the file allowing the concerned officials to prosecute officials who were facing charges of corruption. These officials include Deputy Secretary(Water Resources Department) Binod Kumar Jha and Sanjay Kumar,BDO,Vishrampur,Palaamu

Two press releases sent by public relations department said as follows on the above subjects.

मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने राज्य भर में किसानों के समक्ष उत्पन्न विषम हालात से निपटने के लिए सोमवार 19 अगस्त को 3 बजे अपराहन प्रोजेक्ट बिलिडंग में अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक बुलाया है।

राज्य भर में कम बरसात के कारण किसानों के सामने खड़ी मुशिकलों को दूर करने के उपायों पर विचार करने के लिए मुख्य सचिव, विकास आयुक्त, आपदा प्रबंधन, कृषि, ग्रामीण विकास विभाग, जल संसाधन एवं पेयजल विभाग के सचिवों की एक उच्च स्तरीय बैठक मुख्यमंत्री ने बुलार्इ है।

मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने 15 अगस्त के अपने भाषण में कहा था कि किसी भी स्तर के भ्रष्टाचार से समझौता नहीं किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कथनी को करनी में तब्दील करते हुए श्री विनोद कुमार झा, उपसचिव, जल संसाधन विभाग, झारखंड- सह-प्रभारी उपसमाहत्र्ता राज्स्व प्रमंडल, राँची के विरूद्ध भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम 1988 अभियोजन की स्वीकृति का आदेश प्रदान किया है। इनके विरूद्ध निगरानी थाना काण्ड सं0 1613 दिनांक 08052013 को प्राथमिकी दर्ज की गर्इ थी।

एक अन्य मामले में मुख्यमंत्री ने श्री संजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, विश्रामपुर के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अभियोजन स्वीकृति का आदेश प्रदान किया है। निगरानी ब्यूरो के धावा दल द्वारा इन्हें दिनांक 07062013 को दो हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *