Chief Secy backs Digitization,Cloud Sourcing Model

Top Stories

Like the portal of National Social Security Scheme,the Social Welfare Department(SWD) should develop its own portal for beneficiaries of its welfare schemes.

This opinion was expressed by Jharkhand Chief Secretary RS Sharma while reviewing the works of the SWD in Ranchi today.”Adopt the Cloud Sourcing Model in the process of digitization,”Sharma advised.

The details of the review meeting presided by Sharma were provided by a press release issued by public relations department in Hindi.These are as follows:

‘राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम’ के पोर्टल की तर्ज पर राज्य में योजनाओं के संचालन हेतु समाज कल्याण विभाग पोर्टल तैयार करे। इसके लिए जरूरी सभी आधारभूत संरचना का प्रबंध विभाग शीघ्र सुनिशिचत करे। उक्त बातें मुख्य सचिव श्री आरŒएसŒशर्मा ने समीक्षा बैठक में कही।

आँगनबाड़ी केन्द्र में सूचीबद्ध बच्चों में से कितने बच्चे वास्तव में आ रहे हैं, उनकी रियल टार्इम मानीटरिंग सुनिशिचत करने के लिए डेटाबेस तैयार करने का निदेश मुख्य सचिव ने दिया। श्री शर्मा ने कहा कि आँगनबाड़ी सेविका तथा उनके आधार लिंक की सूची एक माह के भीतर तैयार की जाय और भविष्य में आधार संख्या का प्रयोग करते हुए नकद ट्रांसफर शुरू किया जाय।

बैठक में उपसिथत प्रधान सचिव श्रीमती मृदुला सिन्हा द्वारा विभागीय डेटा के डिजीटार्इजेशन की जानकारी मुख्य सचिव को दी गर्इ। श्री शर्मा ने कहा कि डिजीटार्इजेशन की प्रक्रिया में सेविका और बच्चों से संबंधित सूचना तार्किक आधार पर ही दर्ज की जाय। आधार द्वारा सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है। डिजीटार्इजेशन की प्रक्रिया में ‘क्लाउड सोर्सिंग माडल’ को अपनाने का निदेश मुख्य सचिव ने दिया। उन्होंने कहा कि इस विधि से लोग अपेक्षित आँकड़े स्वयं डाल सकेंगे जिससे डेटा इन्ट्री का कार्य आसानी से हो सकेगा। मुख्य सचिव ने निदेश दिया कि आँगनबाड़ी सेन्टर राज्य को प्रेषित रिर्पोट कागजी कार्य द्वारा न करके सूचना एवं प्रौधोगिकी टूल्स द्वारा करें।

मुख्य सचिव ने विभाग में रिक्त पदों पर बहाली शीध्र ही करने का निदेश दिया। प्रधान सचिव, समाज कल्याण विभाग, श्रीमती मृदुला सिन्हा ने राज्य में सीŒडीŒपीŒओŒ तथा पर्यवेक्षक की नियुकित की दिशा में चल रही प्रक्रिया से अवगत कराते हुए कहा कि यह प्रक्रिया एक माह में पूरी कर ली जायेगी। श्रीमती सिन्हा ने भुगतान के समय बड़ी मात्रा में प्रयोग किये जाने वाले वाउचर की स्टोरिंग तथा डमिपंग को असुविधाजनक बताया। इस संबंध में मुख्य सचिव ने निदेश देते हुए कहा कि विŸा विभाग के साथ परामर्श करके यह सुनिशिचत करें कि भुगतान की प्रक्रिया में वाउचर के स्थान पर सर्टिफिकेशन से कार्य को प्रारंभ करने की दिशा में पहल की जाय। बैठक में समाज कल्याण विभाग के वरीय पदाधिकारीगण उपसिथत थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *