Cement companies indulging in tax evading activities

Story Top Stories

Cement companies are indulging in tax evasion activities,indicates the raid conducted by Commercial Taxes Department,Jharkhand

A press release issued by public relations department in Hindi said as follows

वाणिज्य-कर विभाग द्वारा राज्य के सीमेंट कम्पनियों के प्रतिष्ठानों पर आज छापामारी कर विशेष अभियान चलाया गया जिसमें सीमेंट व्यवसायी सर्वश्री ए0सी0सीŒ लि0, एम0 आर0 टावर, कचहरी चौक एवं सर्वश्री अम्बुजा सीमेंट लि0, प्रधान पैलेस, डोरंडा के मुख्य व्यवसाय स्थल तथा झारखण्ड के विभिन्न जिलों यथा राँची, धनबाद, जमषेदपुर, कोडरमा, गुमला, पलामू, पाकुड़, साहेबगंज तथा चार्इबासा में सिथत इनके ब्रांचगोदाम, जो राँची में एकीकृत रूप से निबंधित हैं, का निरीक्षण वाणिज्य-कर विभाग के विभिन्न अंचलों, विभिन्न प्रमण्डलों के अन्वेषण ब्यूरो एवं मुख्यालय के पदाधिकरियों द्वारा किया गया।

निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि उपरोक्त व्यवसायियों द्वारा वाणिज्य कर के बड़े पैमाने पर अनियमितताएं बरती जा रही हैं जिससे सरकार के राजस्व वसूली में अपेक्षित वृद्धि नहीं हो पा रही है।

उपरोक्त दोनों कम्पनियों द्वारा अपने क्रेता व्यवसायियों को ट्रेड डिस्काउन्ट तथा अन्य प्रकार की छूट दी जा रही है तथा कर का संग्रहण इसके पष्चात शेष बची राषि पर की जा रही है। सर्वश्री ए0 सी0 सी0 लिमिटेड द्वारा वर्ष 2010-11 से लेकर वर्ष 2012-13 तक 10.26 करोड़ रूपये की राषि छूट में दी गयी है। यह झारखण्ड मूल्यवद्र्धित कर अधिनियम, 2005 के प्रावधानों का उल्लघंन है। इस मद में दोनों कम्पनियाँ प्रति वर्ष करोड़ों रूपये का छूट देकर सरकार के राजस्व को क्षति पहुँचा रही है। ज्ञातव्य है कि सीमेंट पर 14 प्रतिषत की दर से वैट देय है।

सर्वश्री ए0सी0सी0 लि0 द्वारा निर्यात के मद में वर्ष 2010-11 से अभी तक 119.38 करोड़ रूपये की बिक्री कर मुक्त के रूप में की गयी है। परंतु इसके समर्थन में आवष्यक साक्ष्य एवं कागजात कम्पनी द्वारा निरीक्षण के समय उपलब्ध नहीं कराया गया जिससे प्रतीत होता है कि ए0सी0सी0 कम्पनी द्वारा सीमेंट की निर्यात बिक्री दिखाकर कर की अपवंचना की जा रही है।

जाँच के दौरान पाया गया कि दोनों कम्पनियों द्वारा राज्य के बाहर सिथत फैक्ट्री से राँची या राज्य के अन्य जिलों में सिथत गोदामों में सीमेंट लाने में जो परिवहन भाड़ा का भुगतान किया जाता है उसे ये कम्पनियाँ अपने लागत मूल्य में समिमलित नहीं कर रहीं है जिस कारण कम खरीद प्रदर्षित करते हुए कम बिक्री दिखलायी जा रही है जिससे सरकार को कम राजस्व की प्रापित हो रही है। इनके द्वारा संधारित स्टाक पंजी में अंकित स्टाक की तुलना में विभिन्न स्थानों में इनके गोदामों में कम माल पाया गया। दोनाें कम्पनियों के गोदामों में कुल मिलाकर लगभग 23,000 बोरे सीमेंट कम पाये गये जिससे प्रतीत होता है कि ये कम्पनियां बिक्री के पष्चात मनमानें ढंग से बिलबीजक निर्गत करते हैं।

प्राप्त स्रोतों के अनुसार जाँच के दौरान रामगढ़ जिले में जोशी ट्रासंपोर्ट के गोदाम से 19 लाख मूल्य के सामगि्रयाँ, माता ट्रांसपोर्ट के गोदाम नम्बर 1 से 4.34 लाख, गोदाम नम्बर 2 से 23.5 लाख तथा गोदाम नम्बर 3 (नेहरू रोड) से 4 लाख रूपये की सामगि्रयाँ को जब्त किया गया है। इस संबंध में सुनवार्इ एवं जुर्माना की कार्रवार्इ दिनांक 16.08.2013 तक की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *