On a day when the Congress and JMM leaders were busy discussing ways to form government in Jharkhand, BJP leaders met Governor Syed Ahmed and handed him over a memorandum demanding dissolution of the Jharkhand Assembly.
These BJP leaders were:former CM Arjun Munda and state unit president Ravindra Rai.
On his part,Governor Syed Ahmed remained busy with issues of governance.A press release issued by public relations department said as follows:
राज्यपाल डा0 सैयद अहमद ने कहा है कि पंचायतों को जिन-जिन विभागों का जो कार्य पंचायत स्तर पर करना है, उससे संबंधित विभाग अविलम्ब इस आषय का पत्रसूचना निर्गत करें एवं उसकी सूचना पंचायती राज विभाग को भी अविलम्ब दें, ताकि पंचायती राज विभाग उस पर अग्रŸार कार्रवार्इ कर सके। राज्यपाल महोदय आज राजभवन में पंचायती राज विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा बैठक में राज्यपाल के परामर्षी श्री मधुकर गुप्ता, पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव श्री एल. खियांग्ते, राज्यपाल के प्रधान सचिव श्री एन.एन. सिन्हा के अतिरिक्त अन्य पदाधिकारी उपसिथत थे।
राज्यपाल महोदय ने श्री खियांग्ते को निदेष दिया कि वे स्वयं भी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, खाध, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, मानव संसाधन विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग, जल संसाधन विभाग, Ñषि एवं गन्ना विकास विभाग, उधोग विभाग तथा समाज कल्याण विभाग से सम्पर्क कर गाइडलार्इन निर्गत करायें। राज्यपाल महोदय ने परामर्षी श्री मधुकर गुप्ता से कहा कि वन एवं पर्यावरण तथा राजस्व विभाग के जो कार्य पंचायतों को करना है, उसकी समीक्षा वे स्वयं कर आवष्यक निदेष विभाग को दें। बैठक में राज्यपाल महोदय ने कहा कि पंचायतों के मुखिया एवं अन्य सदस्यों की क्षमता में वृद्धि हेतु प्रषिक्षण का कार्य शुरू करें, ताकि पंचायत अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन अच्छी तरह कर सकें।
बैठक में राज्यपाल महोदय ने निदेष दिया कि विभाग अपने कार्य में चुस्ती लाये तथा विभाग के रिक्त पदों को शीघ्रता से भरे। उन्होंने कहा कि पंचायत भवनों का निर्माण तथा वहां प्रज्ञा केन्द्र खोलने के कार्य में तीव्रता लायें। राज्यपाल महोदय ने श्री खियांग्ते को निदेष दिया कि पंचायतों से सम्बंधित योजना सभी जिलों से शीघ्र मंगायें तथा वे स्वयं प्रमण्डलीय स्तर पर इस हेतु समीक्षा भी करें।
—————————————————————–
माननीय राज्यपाल डा0 सैयद अहमद से आज पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजर्ुन मुण्डा एवं श्री रविन्द्र राय के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का एक षिष्टमंडल राजभवन आकर मिला तथा राज्यपाल महोदय को एक ज्ञापन समर्पित किया। ज्ञापन में राज्यपाल महोदय से आग्रह किया गया है कि राज्य विधानसभा को भंग कर नया जनादेष प्राप्त करने हेतु अग्रेतर कार्रवार्इ की जाय।
——————————————————————
राज्यपाल डा0 सैयद अहमद से आज रिनपास के निदेषक श्री अमूल रंजन ने राजभवन आकर उŸाराखंड आपदा राहत कोष के नाम से दो चेक क्रमष: 1 लाख 33 हजार (गैर षिक्षकेŸार कर्मियों की तरफ से) एवं 33 हजार (षिक्षेकŸार कर्मियों की ओर से) प्रदान किया। राज्यपाल महोदय ने संस्थान के कर्मियों द्वारा इस निमिŸा दिये गये राषि को नेक कार्य कहा तथा सराहना की।