Jharkhand Commercial Tax Minister, Rajendra Prasad Singh directed officials of the Department to prepare target of revenue collection and take stern action against those who failed to meet the target.
Singh made this observation while reviewing the works of the same department at the Project Bhawan today. A press release issued by public relations department in Hindi said as follows:
राजस्व संग्रहण लक्ष्य के अनुसार षत प्रतिषत किया जाय तथा कर चोरी करने वालों के खिलाफ विभाग कठोर कारवार्इ करे। प्रोजेक्ट भवन में आज वाणिज्यकर मंत्री श्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह के द्वारा वाणिज्यकर विभाग के समीक्षा के दौरान कहा गया।
श्री सिंह द्वारा राजस्व संग्र्रहण में वृद्धि करने हेतु निर्धारित लक्ष्य की शत प्रतिषत प्रापित सुनिषिचत करने का निदेष पदाधिकारियों को देते हुए कहा कि छोटे व्यवसायियों को व्यवसाय के क्रम में अनावष्यक परेषानी न हो एवं छोटे व्यवसायियों के व्यवसाय स्थलों का अनावष्यक निरीक्षण नहीं किया जाय। छोटे व्यवसायियों के निबंधन हेतु प्रावधानों को सरलीकरण किया जाए। बड़े व्यवसायियोंकम्पनियों द्वारा किये जा रहे स्टाक ट्रांसफर की गुणात्मक एवं गहन जाँच करायी जाय ताकि राजस्व में अपेक्षित वृद्धि हो सके। चौपारण एवं चिरकुण्डा में स्थापित किए जाने वाले अस्थायी चेक-पोस्ट के अतिरिक्त अन्य प्रवेष बिन्दुओं पर भी चेक-पोस्ट के गठन हेतु कार्रवार्इ करने का निदेष दिया।
बैठक में वाणिज्यकर सचिव श्री एम.आर.मीणा ने कहा कि माह जुलार्इ, 2013 तक कुल 1617.04 करोड़ रूपये का राजस्व संग्रहण किया गया है जो वर्ष 2012-13 में माह जुलार्इ, 2012 तक संग्रहित राजस्व 1386.22 करोड़ से लगभग 231 करोड़ रूपये अधिक है। वाणिज्य-कर विभाग द्वारा माह जुलार्इ, 2013 तक निर्धारित लक्ष्य1707.00 करोड़ के विरूद्ध 1617.04 करोड़ का राजस्व संग्रहण किया गया है जो निर्धारित लक्ष्य का 95 प्रतिषत है।