WhatsApp Image 2017-12-28 at 6.11.50 PM-min

एक्वा वर्ल्ड के द्वारा आयोजित किए जा रहे एमिटी कार्निवल 2018 में वर्ष के पहले दिन भारी भीड़ उमड़ी

Story Top Stories

एक्वा वर्ल्ड के द्वारा आयोजित किए जा रहे एमिटी कार्निवल 2018 में वर्ष के पहले दिन भारी भीड़ उमड़ी*। भीड़ इतनी ज्यादा थी की देर रात तक राज भवन मार्ग में रुक-रुक कर जाम लगने का सिलसिला लगता रहा लोगों ने देर रात तक नए वर्ष के जश्न को जमकर मनाया और विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।
इस आयोजन के सह प्रायोजक है हीरो, यामहा, कश्मीर वस्त्रालय, फिरायालाल, विद्या विकास पब्लिक स्कूल, samsung, LG,जे के इंटरनेशनल, आर्किड HOSPITAL, अनुष्का एक्वा केअर।आज भी लोगों ने देर रात तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आनंद उठाया। आज के दिन का मुख्य आकर्षण *बाराती डांस था जिस में बैंड वालों ने बारात की नागिन धुन बजाई ।और लोगों ने जमीन पर नाग की तरह लोट लोट कर डांस किया। देखने वाले हंसते हंसते लोटपोट हो गए। इसके अतिरिक्त लोगों ने’ बुड्ढा होगा तेरा बाप’ कैट वाक प्रतियोगिता को बहुत पसंद किया जिसमें दादा-दादी ने रैंप पर अपने जलवे दिखाएं* सुबह में सीक्रेट सुपरस्टार कार्यक्रम की कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लोगों को अपनी छिपी प्रतिभा दिखानी थी। बेस्ट साड़ी कंपटीशन में महिलाओं ने ‘पल्लू लटके’ गीत की धुन पर रैंप पर चलकर अपनी साड़ियों की नुमाइश की। *’जोरू का गुलाम’ प्रतियोगिता को लोगों ने बहुत पसंद किया जिसमें पतियों को अपनी पत्नियों की जूतियां को साफ करना था और पत्नियों को इस पूरे घटना की सेल्फी लेनी थी।* चॉकलेट ईटिंग कॉन्पिटिशन में 600 बच्चों ने हिस्सा लिया ।इस कार्यक्रम को लेकर बच्चों में बहुत उत्साह था *शाम 5:00 बजे ट्रैफिक सिग्नलों के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए और दुर्घटना कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने क्विज का आयोजन किया गया जिस का संचालन रांची के ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने किया*। उन्होंने लोगों को शपथ दिलाई कि वह इस वर्ष हेलमेट पहनकर ट्रैफिक सिग्नलों का पालन करते हुए अपनी गाड़ियों को चलाएंगे । डांस मस्ती कार्यक्रम में स्टेज को आम लोगों के लिए खोल दिया गया और लोगों ने जमकर डांस किया और 1 जनवरी का आनंद उठाया । आज बेस्ट फैमिली आउटफिट की बारी थी ।पूरी की पूरी फैमिली रैंप पर चली।देर शाम लकी ड्रा हुआ ।लकी ड्रा के विजेता को 24 इंच LED कलर TV दिया गया।

आज के सभी विजेताओं को प्रबंध निदेशक प्रतुल शाहदेव ने पुरस्कृत किया। आयोजन समिति में अहसन अली, सत्यप्रकाश चंदेल, कमलेश कुमार, विद्या झा, शुभोजीत देव ,धीरज कुमार, संतोष कुमार, सुमित रुंगटा, लोकेश, रजनीकांत, संतु, रिशु, कृष्णा ,तूलिका,बबीता ,शिल्पी ,कात्यायनी ,बरखा ,रितिका, आस्था, शौर्य, शांभवी ,आदि सक्रिय हैं।

*आज के विजेता*

सीक्रेट सुपरस्टार- अंशु, ईशा, काव्या
पल्लू लटके (बेस्ट साड़ी)- आशी, रेखा, सोनी, लता ,सुनीता,
जोरू का गुलाम- अंकित मिश्र, दीपक, रिज़वी
चॉकलेट ईटिंग कंपटीशन- कुणाल, निखिल, सक्षम, फ़ैज़वाल, ऑसम,
बाराती डांस- शमशाद, कृष्णा, सोनी, ज्योति

*कल कार्निवाल का अंतिम दिन और शाम 7 बजे इसका समापन हो जाएगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि CID के ADG श्री प्रशांत सिंह है*

*कार्निवाल में कल ( 2 जनवरी)*

10:30 AM- लाफ्टर चैलेंज
12:00 PM – जैम शो
01:30 PM – बेस्ट सूट कम्पटीशन ‘ तेनु सूट सूट करदा’
03:00 PM – बम्पर HOUSIE
04:00 PM – ‘यही उम्र है, करले गलती से मिस्टेक’।
05:00 PM – THERE इस पार्टी ऑन मई मइंड
07:00 PM – क्लोजिंग सेरेमनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *