दिनांक 13 अक्टूबर 2012 को पूर्वाहन 11 बजे 02 कर्मशाला के स्टील मेलिटंग विभाग में मोल्टेन मेटल स्प्लैशिंग का एक सुरक्षा माक-डि्रल का आयोजन किया गया।
उपरोक्त डमी स्प्लैशिंग के चपेट में 10 कामगारों के डमी हताहत/घायल/मेटल बर्न इंजूरी को दर्शाया गया। अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, निदेशक (उत्पादन), निदेशक (कार्मिक) एवं निदेशक (विपणन) द्वारा आपदा-प्रबन्धनइमरजेंसी प्री-पेयर्डनेस की समीक्षा की गर्इ एवं डमी-घायल व्यäयिें को उपचार हेतु शीघ्रतिशीघ्र एम्बुलैंस द्वारा प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रप्लान्ट अस्पताल भेजा गया तथा अगिनशमन विभाग द्वारा फायर बिग्रेडदमकल से मेटल स्प्लैशिंग से लगे आग को बुझाया गया।
उपरोä माक-ड्रिल में वरीय समादेष्टा श्री एम0एस0 कालरा के नेतृत्व में के0औ0 सुरक्षा बल की टुकडि़याँ, अगिन शमन एवं सुरक्षा विभाग द्वारा उठाये गये आवश्यक कदम को अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक एवं उपसिथत निदेशकों द्वारा काफी सराहा गया तथा उपसिथत कामगारों को सुरक्षा एवं आपदा-प्रबन्धन से सम्बनिधत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।
इस अवसर पर महाप्रबंधकएफ.एफ.पी., प्रभारी कार्मिक, प्रभारी फाउन्ड्रीज, प्रभारी अगिन एवं प्रभारी सुरक्षा उपसिथत थे।