मुख्यमंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने पथ प्रमण्डल रामगढ़ अन्तर्गत पतरातू-सौंदाडीह पथ के 11.35 कि0मी0 सड़क के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण हेतु 15,89,94,000-(पन्द्रह करोड़ नवासी लाख चौरान्वे हजार) रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। पतरातू थर्मल प्लांट एवं जिन्दल स्टील प्लांट के कारण इस पथ पर भारी वाहन अवागमन होता है। वर्तमान में इस पथ का carriageway width 5.5m से 6.0m है। पूरे पथांश में चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य कर पथ को 7.0m (carriageway width) किया जाना है।
एक अन्य आदेश के तहत मुख्यमंत्री ने पथ प्रमण्डल बोकारो अन्तर्गत विष्णुगढ़-नरकी पथ के 22.96 कि0मी0 सड़क के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का आदेश दिया है। सड़क निर्माण पर होने वाले व्यय 31,45,56,600-(इकतीस करोड़ पैतालीस लाख छप्पन हजार छ: सौ) रूपये की स्वीकृति मंत्रीपरिषद से ली जाएगी। इस पथ से कोलमार्इनिंग संबंधी भारी वाहनों का अवागमन होता है। पूरे पथ को 7.0m (carriageway width) करने के लिए चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण अत्यन्त आवश्यक है।