राँची, दिनांक 18, जुलार्इ, 2012
महामहिम राज्यपाल एवं झारखण्ड राज्य बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष डा0 सैयद अहमद ने आज राजभवन में झारखण्ड राज्य बाल कल्याण परिषद के कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ एक बैठक की। बैठक में महामहिम राज्यपाल ने झारखण्ड राज्य बाल कल्याण परिषद के कार्यों व गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल ने कार्यकारिणी के सदस्यों से कहा कि परिषद को प्रभावी बनाने हेतु सक्रियता से कार्य करें। उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास पर बल देते हुए कहा कि परिषद द्वारा चलाये जा रहे क्रैष सेंटर को प्रभावी बनायें। साथ ही, उन्होंने कहा कि बच्चों में निहित प्रतिभा को निखारने एवं प्रोत्साहित करने हेतु समय-समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाय। बैठक में महामहिम राज्यपाल के प्रधान सचिव श्री आदित्य स्वरूप, परिषद की उपाध्यक्षा श्रीमती रूपलेखा प्रसाद, श्रीमी पुष्पा भुवालिका, श्री अषोक कुमार खेतान, श्रीमती पूर्णिमा आदि उपसिथत थे।