झारखण्ड आन्दोलनकारी चिनिहतिकरण आयोग के सदस्यों के साथ : मुख्यमंत्री

Press Release

मुख्यमंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने आज प्रोजेक्ट भवन सिथत अपने कार्यालय कक्ष में झारखण्ड आन्दोलनकारी चिनिहतिकरण आयोग के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श किया। बैठक में श्री सुधीर महतो पूर्व उप मुख्यमंत्री तथा श्री लक्ष्मण टुडू उपसिथत हुए।

श्री सुधीर महतो ने आयोग के कार्यकलाप पर विस्तृत विवरणी देते हुए बताया कि अभी तक पचास हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। आयोग के कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए ढांचागत व्यवस्था उपस्कर, कर्मचारी, पदाधिकारी आदि की प्रतिनियुकित के संबंध में भी उन्होंने मुख्यमंत्री से चर्चा की ।

मुख्यमंत्री ने बैठक में भाग ले रहे प्रधान सचिव गृह को आयोग को सुचारू रूप से कार्य करने हेतु सभी आवश्यक संसाधन एवं सुविधा शीघ्र मुहैया कराने का निदेश दिया। उन्होंने तत्काल चार कम्प्यूटर आपरेटर, कार्यालय की समुचित व्यवस्था, दस होमगार्ड, गाड़ी उपलब्ध कराने का निदेश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग आयोग को आवश्यकता के आलोक में शीघ्र निधि की व्यवस्था करे। इसी के साथ सदस्यों को आवासीय सुविधा प्रदान करने का भी उन्होंने निदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *