जेसीआई रांची ने समर कैंप का पोस्टर रिलीज़ किया

Top Stories

जेसीआई रांची की महिला विंग के द्वारा बच्चों के लिए समर कैंप “अक्कड़-बक्कड़ अगेन” का आयोजन किया जा रहा है। जेसीआई कार्यालय में बुधवार को इसके पोस्टर का लोकार्पण हुआ। संस्था के प्रवक्ता प्रतीक जैन ने बताया कि इस कैंप का आयोजन पिछले 12 सालो से हो रहा है। यह कैंप 5 से 13 साल तक के बच्चों के लिए आयोजित किया जा रहा है। यह कैंप शारदा ग्लोबल स्कूल में 13-15 मई तक चलेगा। सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे तक बच्चे ढेर सारी मस्ती के साथ काफी कुछ रचनात्मक चीजें सिख सकेंगे। जेसीआई की ओर से उन्हें नाश्ता, जूस और खाना भी दिया जायेगा। इस कैंप के मुख्य आकर्षण रेन & पूल डांस,क्राफ्ट मेकिंग,योगा और मैडिटेशन, रैंप शो,टेबल मैनर्स,ट्रेवल टू स्पेस,लिटिल साइंटिस्ट,डांस जैसे कई कार्यक्रम है. और खास कर छोटे बच्चो के लिए गुड & बेड टच को सिखाया जायेगा वही बड़े बच्चो के लिए कम्युनिकेशन स्किल एवं टाइम मैनेजमेंट पर खास ध्यान दिया जायेगा। सभी प्रकार के प्रशिक्षण प्रोफेशनल के द्वारा दिया जायेगा।150 बच्चो के इस कैंप का रजिस्ट्रेशन शुल्क 1600 रुपये रखा गया है।इस बार संस्था ने मुफ्त ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी राखी है.
साथ ही अलग-अलग उम्र के बच्चो के लिए अलग-अलग गतिविधियाँ करायी जाने वाली है.अभिभावकों के लिए संस्था ने हेल्प लाइन नंबर भी जरी की है:
9905300673,9304819001,7541079254,9431115878,9905133177
इस मौके पर शारदा ग्लोबल स्कूल की प्रिंसिपल रंजना स्वरुप मौजुद थी.संस्था की पायल बजाज,अनीता खिरवल,अमिता केडिया,राखी मंत्री,खुसबू मोदी,दीपा बंका,पायल अग्रवाल,वर्षा रामसिसरिया,अनुराधा वर्मा,स्वेता छापडिया,रूचि झुनझुनवाला,आरती अग्रवाल आदि उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *