श्रीमती शुभलक्ष्मी पानसे, अध्यक्ष-सह-प्रबंधक, इलाहाबाद बैंक ने माननीय मुख्यमंत्री से आज अपराहन 4.00 बजे सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री ने उनसे सभी लाभुकों तक बैंकिंग सेवा की पहुँच को और अधिक सुलभ बनाने को कहा। वार्ता के क्रम में झारखण्ड में कृषि विकास, ढाँचागत विकास, युवा एवं महिला सशकितकरण के लिए प्रयास की दिशा में भी मुख्यमंत्री ने मार्गदर्शन किया। इसी के साथ-साथ उन्होंने रोजगार के विविध पहलुओं, कमजोर वर्ग को मिलने वाली सुविधाओं, छात्रों को शिक्षा ऋण आदि के बारे में भी चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने C D Ratio को राष्ट्रीय औसत के उपर लाने का प्रयास करने को भी अध्यक्ष से कहा।